ICC ODI World Cup: वनडे वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे सफलतम टीम है ऑस्ट्रेलिया जानिए इसके कुछ आंकड़े

0
446

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम वर्ड कप में सबसे अधिक जीत दर्ज करने वाली टीम है| इस बार यह टीम छठवीं बार वर्ड कप जीतने के लिए मैदान में उतरेगी| ऑस्ट्रेलिया ने अभी जल्द ही भारत और पाकिस्तान को हराया है, जिससे उसके ‘कभी न हार मानने के जज्बे’ के बारे में पता चलता है| डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के ऊपर एक साल का प्रतिबन्ध था, इस प्रतिबन्ध के समाप्त होने से ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत हुई है|

Advertisement

ये भी पढ़ें: World Cup 2019:गौतम गंभीर के सुझाव पर शाहिद अफरीदी ने इन लोगो को शिक्षित किए जाने की जरूरत बताया

आंकड़े

ऑस्ट्रेलियाई टीम बहुत ही मजबूत स्तर पर है, यह इसके रिकार्ड से पता चलता है| ऑस्ट्रेलिया 5 बार वर्ल्ड चैम्पियन रह चुकी है| इसमें 1999 से 2007 तक लगातार तीन बार जीत दर्ज की है | वर्ष 1987 में भी ऑस्ट्रेलिया ने वर्ड कप जीता था उस समय टीम के कुछ अच्छे प्लेयर टीम के बाहर थे| वर्ष 2015 में भी वर्ड कप में जीत दर्ज की थी|

सबसे बड़ी जीत



ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी| वर्ष 2015 में पर्थ में 275 रनों से अफगानिस्तान को हराया था| इसके पहले उसने नामबिया के खिलाफ 2003 में 256 रनों से मैच जीता था|

टीम स्कोर

टीम स्कोर के हिसाब से देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया है| इसने अफगानिस्तान के खिलाफ  6 विकेट पर 417 रन बनाए थे, जबकि उसका दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर ऑस्ट्रेलिया ने 2007 में 6 विकेट पर 377 रन साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था|

ये भी पढ़ें: आईसीसी ने जारी की वर्ल्ड कप में कमेंटरी की सूची – जाने किसे मिल पायी जगह

Advertisement