चीनी राष्ट्रपति चिनफिंग के स्वागत के लिए चीनी समुदाय के लोग होटल के सामने हुए इकट्ठा

चीनी राष्ट्रपति चिनफिंग के भारत दौरे का आज दूसरा दिन है| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक बार फिर शी जिनपिंग मुलाकात करेंगे|  दोनों शीर्ष नेताओं की मुलाकात सुबह लगभग 10 बजे कोव रिसॉर्ट में बैठक होगी| मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच यह अनौपचारिक मुलाकात है| ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है, कि दोनों देश अलग-अलग बयान जारी करेंगे|

Advertisement

ये भी पढ़े: सीरिया पर तुर्की की सैन्य कार्रवाई पर भारत नें किया विरोध, कहा – ‘शांतिपूर्ण तरीके से सभी मुद्दों का करे समाधान’

हालांकि दोनों नेताओं के बीच मुलाकात की वजह स्पष्ट नहीं है| कहा जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात साल 2018 में चीन के वुहान शहर में हुई वार्ता की तरह अनौपचारिक ही रहेगी| इसी बीच चीनी राष्ट्रपति चिनफिंग के स्वागत के लिए चीनी समुदाय के लोग सुबह से ही होटल के सामने एकत्र हुए है| पीएम मोदी के अलावा शी जिनपिंग ने भी शानदार स्वागत और इंतजाम की तारीफ की| राष्ट्रपति शी जिनपिंग स्वागत से अभिभूत हो गए| विदेश सचिव ने बताया कि दोनों देशों के बीच आपसी संबंध, आतंकवाद और व्यापार जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई|

जानिए आज का शेड्यूल

1.चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग चेन्नई के आईटीसी ग्रैंड चोला होटल में ठहरे हुए हैं| होटल से महाबलीपुरम के लिए शी जिनपिंग एक बार फिर रवाना होंगे| जानकारी के मुताबिक 9 बजकर 50 मिनट पर वे महाबलीपुरम पहुंचेंगे|

2.फिरशरमैंस होटल में दोनों नेताओं के बीच सुबह 10 बजे मुलाकात होगी| इस मुलाकात में क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत हो सकती है|

3. सुबह 10 बजकर 45 मिनट से दोनों नेताओं के बीच प्रतिनिधि स्तर पर बातचीत भी होगी| इस संयुक्त वार्ता के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद रहेंगे|

4. सुबह लगभग 11 बजकर 45 मिनट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर भोज की मेजबानी करेंगे|

5. भोज के बाद शी जिनपिंग 12 बजकर 45 मिनट पर चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे|

6. दोपहर लगभग 1.30 पर शी जिनपिंग नेपाल के लिए रवाना हो जाएंगे|

ये भी पढ़े: चीन ने नेशनल डे की 70वीं वर्षगांठ का मनाया जश्न, हाइपरसोनिक मिसाइलों समेत आधुनिक हथियारों का किया प्रदर्शन

Advertisement