PM Narendra Modi Filed Nomination: पीएम मोदी ने वाराणसी से दाखिल किया नामांकन


26 अप्रैल 2019 दिन शुक्रवार को पीएम मोदी ने वाराणसी से नामांकन दाखिल कर दिया है| इससे पहले नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, ” जनता 5 साल के अनुभव के आधार पर अनेक आशा, आकांक्षा लेकर हमसे जुड़ गई है। जनता ने पूरे देश के राजनीतिक चरित्र को बदल दिया है”|

Advertisement

इसके बाद पीएम ने कहा कि हमारे देश में इतने चुनाव हुए, लेकिन ये चुनाव होने के बाद पॉलिटिकल पंडितों को माथापच्ची करनी पड़ेगी क्योंकि आजादी के बाद पहली बार प्रो इंकम्बैंसी लहर दिखाई दे रही है”| यह कह कर नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन का पर्चा भर कर अधिकारी को सौंप दिया|

ये भी पढ़ें: वाराणसी से प्रियंका नहीं अजय राय होंगे कांग्रेस के उम्मीदवार सस्पेंस हुआ ख़त्म – पढ़े

नामांकन भरने से पहले कल नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में मेगा रोड शो किया था| बीएचयू सिंहद्वार के पास मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ ही अपना रोड शो शुरू किया था| जिसको देखने के लिए भारी संख्या में जनसमूह आया था इस जनसमूह का मोदी ने हाथ जोड़ कर अभिवादन किया था| पांच घंटे के मेगा रोड शो के बाद प्रधानमंत्री ने दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुए थे|

 घटना क्रम  

11:44 AM- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया

11.17 AM- भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ पीएम मोदी वाराणसी कचहरी स्थित नामांकन स्थल पर गए

11.07 AM- पीएम मोदी के पहुंचने से पहले ही एनडीए के नेता नीतीश कुमार, उद्धव ठाकरे, रामविलास पासवान, अनुप्रिया पटेल नामांकन स्थल कचहरी पर पहुंच गए थे

10:50 AM- काशी के प्रसिद्ध कालभैरव मंदिर में पीएम नरेंद्र मोदी ने पूजा अर्चना की

10:12 AM- पीएम ने कहा कि “जब कोई गलत बात कहे तो उसे आप मोदी के खाते में जमा कर दो, मैं गंदी से गंदी चीजों से, कूड़े-कचरे से भी खाद बना देता हूं और उससे ही कमल खिलाता हूं”

10:10 AM- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “जो इस बार पहली बार वोट दे रहा है, उनकी लिस्ट बनाइए, उन सबको बुलाइए। कम से कम एक गुड़ का टुकड़ा इनके मुंह में रखकर उनका मुंह मीठा कीजिए, उन्हें लगना चाहिए कि वो अब 18 साल का हो गया है, और अब मतदान करने जा रहा है, वो वोट किसी को भी दे इसकी चर्चा मत कीजिए”|

ये भी पढ़ें: इस चुनाव में पहली बार कांग्रेस से ज्यादा सीटों पर लड़ रही बीजेपी – जाने

Advertisement