अब बहुत जल्द यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों का इन्तजार खत्म होने वाला है, क्योंकि अब यूपी बोर्ड के रिजल्ट 28 या 29 अप्रैल तक आने की पूरी संभावना है|
बता दें, कि बुधवार की रात सचिव नीना श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ दिल्ली से गुरुवार 25 अप्रैल को सुबह ही प्रयागराज आ चुकी हैं, इसलिए अब यह संभावना हैं, कि 28 या 29 अप्रैल को हाईस्कूल और इंटर की पीक्षा के पारिणाम आ सकते है| इस परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थी यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट up result.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं|
यह भी पढ़े:UP Board Result 2019: हाईस्कूल और इंटर छात्रों के लिए बड़ी ख़बर
बोर्ड मुख्यालय में गुरुवार को रिजल्ट जारी करने की तारीख का ऐलान किया जा सकता हैं। वहीं सूत्रों के मुताबिक़,इन दोनों कक्षाओं के परिणाम घोषित करने के लिए उप मुख्यमंत्री और माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा से आदेश मिल चुका है|
बता दें कि पिछले साल 2018 में भी इन दोनों कक्षाओं का रिजल्ट 29 अप्रैल को जारी किया गया था, और इस साल भी 29 अप्रैल को ही रिजल्ट आने की पूरी संभावना है|