वाराणसी में पीएम मोदी का आज होगा रोड शो, नामांकन कल – पढ़े पूरी खबर

0
533

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में होंगे| गुरुवार को वाराणसी में नरेंद्र मोदी का रोड शो है| यह रोड शो 7 किमी का रास्ता तय करेगा| इसकी शुरुआत बीएचयू स्थित मालवीय प्रतिमा पर माल्यापर्ण से होगी| यह दोपहर के बाद शुरू होगा| रोड शो का समापन दशाश्वमेध घाट पर होगा| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दशाश्वमेध घाट पर ही गंगा आरती में भी शामिल होंगे|

Advertisement

ये भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी (आप) की उम्मीदवार आतिशी द्वारा गौतम के नामांकन पर उठाए ‘गंभीर’ सवाल

पूरे रोड शो में 25 क्विंटल गुलाब और दूसरे फूलों द्वारा स्वागत किया जाएगा| रोड शो में 4 घंटे में 7 किमी की दूरी तय कर की जाएगी| फ्लोटिंग प्‍लेटफार्म से मां गंगा का वैदिक रीति से पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे इसके बाद वह गंगा आरती में शामिल होंगे। दशाश्‍वमेध घाट को हजारों दीपों से सजाया जायेगा और सीढि़यों पर रेड कार्पेट का प्रयोग किया जायेगा|

कवि केशव की पंक्ति ‘नाम लिए कितने तरिजात, प्रणाम किए सुर लोक सिधारो’ के लयबद्ध गायन के बीच पंरपरागत वेशभूषा में 7 अर्चक मां गंगा की आरती करेंगे, अर्चकों के साथ रिद्धि सिद्धि के रूप में 14 कन्‍याएं रहेंगी, यह दृश्य देव दीपावली उत्‍सव के सामान ही होगा|

प्रधानमंत्री के रोड शो व नामांकन की कमान बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह ने संभाली है| रोड शो के बाद कल नरेंद्र मोदी अपना नामांकन करेंगे| नामांकन के दौरान एनडीए के दिग्गज नेता काशी में ही होंगे| जिनमें से प्रमुख इस प्रकार से है| पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल, बिहार के सीएम नी‍तीश कुमार, एलजेपी सुप्रीमो रामविलास पासवान, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, एआईडीएमके, असम गण परिषद, अपना दल व नार्थ इस्‍ट में बीजेपी से जुड़े सभी बड़े नेता होंगे|

रोड शो में केंद्रीय मंत्री सुषमा स्‍वराज, निर्मला सीतारमण, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल के अलावा हेमा मालिनी, जयाप्रदा, भोजपुरी फिल्‍मों के स्‍टार मनोज तिवारी, रविकिशन व दिनेश लाल निरहुआ आदि का शामिल होना तय माना जा रहा है|

ये भी पढ़ें:वोटों की गिनती करने की क्या प्रक्रिया है | मतगणना के नियम क्या हैं

Advertisement