उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) इस सप्ताह उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल पदों के लिए ऐडमिट कार्ड जारी कर सकता है। परीक्षा में सम्मिलित होनें वाले अभ्यर्थी अपना ऐडमिट कार्ड को यूपी पुलिस की ऑफिशल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।
प्राप्त जानाकरी के मुताबिक, इस परीक्षा के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस में 49,568 पदों पर परीक्षा आयोजित की जायेगी | ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार, आरक्षी नागरिक पुलिस और आरक्षी आर्म्ड कॉन्स्टेबुलरी पदों पर होने वाली लिखित परीक्षा 27 और 28 जनवरी 2019 में कराई जाएगी|
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभी एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख निर्धारित नहीं की गई है, जबकि परीक्षा से एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाते हैं, इसलिए इस सप्ताह एडमिट कार्ड जारी होने पर की पूरी संभावनाए हैं।
इस लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट की जांच व शारीरिक मानक परीक्षण के बुलाया जायेगा, इसके अतिरिक्त उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) में भी सम्मिलित होना होगा |
आरक्षी नागरिक पुलिस की 31360 वैकेंसी निकली थी और आरक्षी प्रादेशिक आर्म्ड कान्सटेबुलरी की 18208 वैकेंसी थी।