India Post GDS Recruitment 2021: भारतीय डाक विभाग में जीडीएस की आयी है 1421 भर्ती, 10वीं पास कर सकते है अप्लाई

0
1094

सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे 10वीं पास उम्मीदवारों को डाक विभाग (India Post) में नौकरी पाने का अच्छा मौका है। केरल पोस्टल सर्किल पोस्ट द्वारा Gramin Dak Sevak (GDS) पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक योग्य उम्मीदवार इंडिया पोस्ट की आधिकारित वेबसाइट appost.in पर जाकर ऑनलाइन फार्म को भर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 अप्रैल 2021 तक है।

Advertisement

डाक विभाग भर्ती 2021अभियान के तहत से कुल 1421 ग्रामीण डाक सेवक रिक्त पदों को भरा जाएगा। आवेदन फार्म भरने से पहले नीचे दी गई पूरी डीटेल और नोटिफिकेशन लिंक को ध्यान से देखें ।

Anganwadi Vacancy 2021 UP :

वैकेंसी डीटेल्स

ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM)
असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM)
डाक सेवक

योग्यता और आयु सीमा

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी (अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में अध्ययन) में 10वीं का परीक्षा पास हो। साथ ही उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा के बारे में ज्ञान होना अनिवार्य ।आवेदक की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

UPPSC PCS 2020:

आवेदन का शुल्क

यूआर, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, पुरुष, ट्रांस-मैन कैटेगरी के उम्मीगवारों हेतु आवेदन शुल्क 100 रुपये है जबकि एससी, एसटी, महिला, ट्रांस-महिला और सभी PwD आवेदकों को कोई शुल्क नहीं देना है।

नौकरी यहां मिलेगी

इस भर्ती प्रक्रिया में कालीकट, कन्ननोर, कासरगोड, मंजेरी, ओट्टापलम, पालघाट, थलसेरी, तिरूर, वाडकारा, एलेप्पी, अल्वे, चेन्केरी, एर्नाकुलम, इडुक्की, इरिनक्कलकुडा कोट्टायम, मेवलिकारा, त्रिचूर, त्रिवेंद्रम उत्तर और त्रिवेंद्रम दक्षिण के लिए कुल 1421 डाक सेवक पद भरे जाएंगे।

HSSC Jobs: पटवारी भर्ती के लिए जल्द कर दें अप्लाई

वेतन

टीआरसीए स्लैब में 4 घंटे / स्तर 1 के लिए न्यूनतम TRCA: ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM) – 12,000 रुपये, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) या डाक सेवक – 10,000 रुपये
टीआरसीए स्लैब में 5 घंटे / स्तर 2 में कम से कम TRCA: ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM) – 14,500 रुपये असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) या डाक सेवक – 12,000 रुपये

UP Board Exams 2021 Postponed: 20 मई तक बोर्ड परीक्षा

Advertisement