वैलेंटाइन वीक 2020 हुआ शुरू, जानिए पूरे हफ्ते के दिनों के बारे में

0
650

पूरे साल में फरवरी का एक ऐसा महीना होता हैं, जिसका पूरा एक हफ़्ता बहुत ही स्पेशल तरीके से मनाया जाता है | यानी यह एक ऐसा हफ़्ता है जो वैलेंटाइन डे स्पेशल के नाम से जाना जाता है | वैलेंटाइन डे वीक की शुरुआत प्रत्येक वर्ष 7 फरवरी से होती है, जिसमें सभी प्रेमी, प्रेमिका एक दूसरे को प्रपोज़ करते हैं, कुछ स्पेशल गिफ्ट देते है और कुछ समय साथ में बिताने के लिए कहीं बाहर घूमने के लिए भी जाते है |

Advertisement

World Heritage Day

वैलेंटाइन वीक हुआ शुरू

जानकारी देते हुए बता दें कि, साल 2020 के फरवरी महीने की शुरुआत हो चुकी हैं और जिसमें आज 7 फरवरी से वैलेंटाइन डे वीक की भी शुरुआत हो चुकी है, जिससे प्यार करने वाले कई जोड़ों  का इन्तजार खत्म हो चुका हो और अब प्यार करने वाले सभी जोड़े आज 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक सभी स्पेशल डे बहुत ही अच्छी तरीके से मनाएंगे और अपने प्रेमी या प्रेमिका को प्रपोज करके कुछ स्पेशल गिफ्ट भी देंगे | इसलिए  प्यार करने वालों के लिए वैलेंटाइन वीक किसी त्यौहार से कम नहीं होता है, क्योंकि यही उनके लिए सबसे अच्छा और बेहतरीन मौका होता है, जब वो अपने प्यार को प्रपोज करके अपने दिल की बात बता पाते हैं |

वैलेंटाइन वीक लिस्ट 

7 फरवरी- रोज डे (Rose Day)

8 फरवरी- प्रपोज डे (Propose Day)

9 फरवरी- चॉकलेट डे (Chocolate Day)

10 फरवरी- टेडी डे (Teddy Day)

11 फरवरी- प्रॉमिस डे (Promise Day)

12 फरवरी- हग डे (Hug Day)

13 फरवरी- किस डे (Kiss Day)

14 फरवरी- वैलेंटाइन डे (Valentine Day)

वर्ल्ड फिलॉस्पी डे 

जानिए पूरे हफ्ते के दिनों के बारे में

7 फरवरी- रोज डे (Rose Day)

7 फरवरी को सभी प्यार करने वाले जोड़े एक दूसरे को लाल गुलाब देकर प्रपोज करते हैं, प्यार करने वाले जोड़े एक दूसरे को लाल गुलाब इसलिए देते हैं, क्योंकि लाल गुलाब प्यार का प्रतीक माना जाता है | इसके अलावा इस दिन यदि किसी को किसी दोस्ती करनी होती है वो लोग एक दूसरे को पीला गुलाब देकर दोस्ती की तरफ हाँथ बढ़ाते हैं और जो इस दिन जो प्रेमी, प्रेमिका एक दूसरे से नाराज रहते हैं, तो वो एक दूसरे को मनाने के लिए सफेद गुलाब देते है और अपनी प्रेम कहानी की नई शुरुआत करते है |

8 फरवरी- प्रपोज डे (Propose Day)

जो लोग 7 फरवरी को रोज देकर अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाते है, तो वो लोग 8 फरवरी को सीधे जाकर अपने प्यार को प्रपोज कर देते हैं और इस प्रपोज डे को स्पेशल बनाने के लिए वो किसी रोमांटिक जगह या फिर किसी खुली टेरेस पर या मॉल के बीचों बीच जाकर घुटनों पर बैठकर अपने साथी  को दिल से प्रपोज करते है |

9 फरवरी- चॉकलेट डे (Chocolate Day)

जब  कोई जोड़ा एक दूसरे से बहुत अधिक प्यार करता हैं तो वह चॉकलेट डे को अपने प्यार  की अच्छी शुरुआत के लिए चॉकलेट गिफ्ट करता है | इस दिन सभी जोड़े अपने प्यार को चॉकलेट गिफ्ट करने के लिए अलग-अलग तरीके से बहुत ही खूबसूरत पैकिंग कराते हैं और फिर अपने प्यार को गिफ्ट करते है |   

10 फरवरी- टेडी डे (Teddy Day)

अपने प्यार को  कुछ स्पेशल गिफ्ट देने के लिए 10 फरवरी को  टेडी डे मनाया जाता है, इस दिन सभी प्यार करने वाले जोड़े एक दूसरे को बहुत ही सुन्दर-सुन्दर टेडी गिफ्ट करते है और अपने प्यार को खुश  रखते है |  

11 फरवरी- प्रॉमिस डे (Promise Day)

 प्यार करने वाले जोड़ों के लिए 11 फरवरी का दिन बहुत ही ख़ास होता है, क्योंकि इस दिन सभी प्यार करने वाले जोड़े एक दूसरे पर  भरोसा  करते हुए कई प्रॉमिस करते हैं, जिन्हे उन्हें पूरा करना होता है |  

12 फरवरी- हग डे (Hug Day)

 12 फरवरी को सभी प्यार करने वाले जोड़े अपना प्यार जताने के लिए एक दूसरे को हग  करते हैं और अपने प्यार का इजहार करते है | इससे उनके प्यार का रिस्ता और भी मजबूत और गहरा बनता है |  

13 फरवरी- किस डे (Kiss Day)

 इस दिन प्यार करने वाले जोड़े अपने प्यार को और भी अधिक गहरा बनाने के लिए एक दूसरे को  किस करते हैं और कुछ ख़ास बाते भी एक दूसरे को शेयर करते है |

14 फरवरी- वैलेंटाइन डे (Valentine Day)

इस हफ़्ते का सबसे आख़िरी और सबसे ख़ास दिन वैलेंटाइन डे  का दिन होता है, जो 14 फरवरी को मनाया जाता है | इस दिन सभी लोग अपने प्यार को बहुत सारे गिफ्ट देते हैं और अपने प्यार के साथ कहीं  नई जगह पर घूमने के लिए जाते है और साथ में कुछ समय अकेले बिताते है और अपने इस दिन को  स्पेशल बनाते है |  

 क्यों मनाया जाता है मदर्स डे

Advertisement