लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टिया एक – दूसरे लगातार बयानबाजी जारी किये हुए है | इसी तरह अब उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर विवादित बयान देते हुए गठबंधन के लोगों को निशाने पर लिया है जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है | गठबंधन के लोगों को पाकिस्तान का बता रहे हैं |
इसे भी पढ़े: मायावती का PM मोदी पर ‘राजनीतिक षड्यंत्र का आरोप, कहाँ- चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग चरम पर
इस विवादित बयान के साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, “जो लोग सैफई में 15-20 साल पहले गोबर के कंडे उठाते थे, वह आज पांच-पांच करोड़ की गाड़ियों में घूम रहे हैं | यह पैसा जनता का है न की इनके दादा का | इसी के साथ कहा कि मैं यहां मां के लिए, बल्कि अपनी मां के नाम पर वोट मांगने आया हूं | “
वरुण गांधी के इस तरह के विवादित बयान पर सपा सांसद और मुलायम सिंह यादव के भतीजे धर्मेंद्र यादव ने पलटवार कर ट्वीट करते हुए कहा, ‘सैफई वाले हल चलाना भी जानते हैं और हुकूमत चलाना भी जानते हैं | परंतु वरुण गांधी लोग जो हमेशा से दलित, वंचित, पिछड़े, शोषित समाज से दुर्भावना रखते आए हैं, वे सामंतशाही सोच के पक्षधर ही रहेंगे | अभी कुछ दिन पहले तक महागठबंधन से टिकट की जुगत में थे, अब साक्षात हार को देखकर बौखला गए हैं |
इसे भी पढ़े: शशि थरूर ने नरेंद्र मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्रियों के चुनाव न लड़ने पर कहा- लड़ कौन रहा, प्रज्ञा, निरहुआ, सनी देओल