उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।
पीजीटी परीक्षा का आयोजन 1 और 2 फरवरी 2019 को किया जायेगा। UPSESSB ने राज्य में टीजीटी/ पीजीटी के 9,144 रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। उम्मीदवार 2 फरवरी 2019 तक यूपीएसईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। आपको बता दें, कि UPSESSB लेक्चरर परीक्षा का आयोजन पेन और पेपर मोड में किया जायेगा ।
इस परीक्षा के जिन अभर्थियों ने प्रयागराज में परीक्षा के लिए उपस्थित होने का केंद्र चुना था, उन्हें प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले के कारण प्रयागराज में परीक्षा केन्द्र नहीं दिया गया है। अब उन्हे दूसरी प्राथमिकता वाला केन्द्र आवंटित किया गया है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) परीक्षा के लिए प्रयागराज को छोड़कर उत्तर प्रदेश में दूसरे अन्य जनपदों आगरा, अयोध्या (फैजाबाद), आजमगढ़, बरेली, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद और वाराणसी को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
UPSESSB PGT Admit card 2019: ऐसे करे डाउनलोड
स्टेप 1: UPSESSB की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.upsessb.org/ पर जाएं
स्टेप 2: ‘‘UP TGT PGT Admit Card 2019’ लिंक को चुने
स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा वहां रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरे
स्टेप 4: अब ‘Submit’ बटन पर प्रेस करे इसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा
स्टेप 5: अब एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और उसकी कॉपी सेव कर उसका प्रिंट लें
नोट: परीक्षा में उम्मीदवार एडमिट कार्ड के साथ ID प्रूफ ले जाना ना भूलें |