किसी भी महिला से उसकी उम्र, सैलरी आदि पूछना सभ्यता के खिलाफ माना जाता है, परन्तु कभी-कभी कुछ लोग यह गलती कर बैठेते है | वास्तव में किसी भी महिला से आयु के साथ-साथ और कुछ बाते है, जिन्हें पूछनें पर परशानी होती है, और यह पूछकर हम अपनी मानसिकता प्रकट कर देते है,कि आपकी सोंच कैसी है| ऐसा करनें से उनकी नज़रों में हमारी कोई अहमियत नहीं रह जाती| आईये जानते है हमें महिलाओ से क्या नही पूछना चाहिए |
महिलाओं से न करें ये सवाल
आप हमेशा याद रखें कि किसी भी महिला से उसकी उम्र न पूछे, क्योंकि इस तरह के सवालकोई भी महिला सुनना नहीं पसंद करती हैं, इससे आपको समस्या हो सकती है |
यदि आप किसी भी महिला को डिनर या डेट के लिए जाएँ तो उससे यह बिलकुल भी न कहें, कि यह सब कुछ आप खा लीजिये क्योंकि, वह इस बात का गलत मतलब निकाल सकती है, कि आप उसे मोटा कह रहे हो।
कभी भी महिलाओं से अचानक उनके फोन का पासवर्ड नहीं पूछना चाहिए | इससे रिश्ते में थोड़ी खटास आ सकती है| इसके उन्हें ऐसा एहसास होगा, कि आप उन पर विश्वास ही नहीं करते | हालांकि, पुराने रिश्ते में इन सब बातों का कम प्रभाव पड़ता है, परन्तु नये रिश्तों में इन बातों का प्रभाव दिखाई देने लगता है, जिससे आपके सम्बन्ध ख़राब हो सकते है |
आप कभी भी महिलाओं से यह न कहे, कि उसने आज कपड़े कम अच्छे पहने हुए है, क्योंकि ऐसे कहने से उसे लगता है वो उससे नहीं उसके कपड़ों से प्यार करता है, इसलिए उसके कपड़ों को लेकर कोई सवाल नहीं करने चाहिए |
आप महिलाओं से उसके पास्ट के बारें में सवाल न करें क्योंकि, उन्हें ये बहुत ही कम पसंद होता है, कि उसके बीते हुए समय के बारे में कोई सवाल खड़े करें |