बच्चा सबके सामने जिद्दी हो जाए तो कैसे करें हैंडल

    0
    364

    बच्चों को प्यार और दुलार देना तो बहुत आसान काम है, लेकिन बच्चों को अनुशासन में रखना, यह काम थोड़ा मुश्किल है । कई बार ऐसा होता है, कि बच्चे बहुत जिद्दी हो जाते हैं, और गुस्से में चीजे तोड़ने लगते हैं, या फिर बाहर सबके सामने कपड़ों को गंदा करना, जमीन पर बैठ जाना, आस-पास मौजूद चीज़ों को खराब करना जैसी हरकते करनें लगते है, ऐसे में बच्चे को सभांलना कठिन हो जाता है|

    Advertisement

    कई लोग ऐसी स्थिति में बच्चे पर चिल्ला पड़ते हैं, या फिर थप्पड़ मार देते हैं, जो कि गलत है| यहां पर आपको ऐसे तरीके बता रहे है, जिन्हें जानने के बाद आपको अपने जिद्दी और शैतान बच्चे को हैंडल करनें में मदद मिलेगी |

    इस तरह आप भी बच्चों को हैंडल करें

    1. ध्यान इधर-उधर भटकायें

    यदि आपका बच्चा भी सबके सामने जिद करता है, तो आप सबसे पहले उसका ध्यान इधर-उधर किसी चीज में भटका दें, ताकि उस समय वो अपनी उस बात को भूल जाए जिसको लेकर वह जिद कर रहा था | इसके अतिरिक्त आप अपने बच्चे को हैंडल करने के लिए उसके मनपसन्द की कोई भी चीज या वस्तु अपने साथ लेकर चले |   

    2. उनकी बात पर गौर करें

    आपका बच्चा जब जिद करे तो, आपको उसकी बात पर गौर करना चाहिए, ताकि आप उसकी बात को समझ सके, कि वह क्या कहने की कोशिश कर रहा है ? जब आप उसकी बात को समझ जायेंगे, तो आपके लिए उसे हैंडल करना सरल हो जाएगा |

    3. बच्चे को दिलासा न दें

    अक्सर लोग अपने बच्चे की जिद करने की वजह से उसे दिलासा दें देते है, कि उनका यह मन पसंद खिलौना  दिला देंगे, और आप स्वयं ही भूल जाते है | जब कभी आप अपने बच्चे को लेकर मार्केट या मॉल जाते हैं, तो वह बात याद आ जाती है, जिसका आपने उनसे वादा किया था, इसलिए यह ध्यान रखे कि आप बच्चो को कभी झूठा प्रॉमिस न करे |     

    4. बच्चों से बहस ना करे

    कई बार ऐसी स्थिति हो जाती है, कि बच्चे किसी बात को लेकर अधिक जिद करनें लगते है, उस स्थिति में आप उनसे बिलकुल भी बहस न करे |  जब बच्चे जिद करें तब आप उनकी हाँ में हाँ मिलाये, यदि आप भी उनसे बहस करेंगे तो वह और भी जिद्दी हो जायेंगे |

    5. उनके सलावों का तुरंत जवाब दें  

    कई बार ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है, कि बच्चे किसी वस्तु को लेकर अनेक प्रश्न पूछनें लगते है, हम उनके एक दो प्रश्नों के उत्तर देने के बाद उन्हें अधिक प्रश्न पूछनें के लिए मना कर देते है | आप कदापि ऐसा ना करे, ऐसा करनें से बच्चो के अन्दर जिद बढ़ती है, और वह जिद्दी हो जाते है| आप अपने बच्चे द्वारा किये सवाल का जवाब तुरंत दें | इससे आपका बच्चा जिद्दी नहीं बनेगा|

    6.बच्चो पर अधिक क्रोध ना करे  

    यदि आपका बच्चा कोई गलत कार्य कर देता है, तो आप उन पर क्रोध ना कर उन्हें प्यार से समझाएं | बच्चों को हर बात पर गुस्सा दिखाने के बजाएं उन्हें सम्मान दें । आपका बच्चा कोई छोटा सा भी काम करता हैं, तो उनकी तारीफ  करें, उन्हें बताएं कि तुम इससे भी बेहतर बहुत कुछ कर सकते हैं। आपके ऐसा करने पर बच्चा आपकी हर बात मानने लगेगा।

    Advertisement