किसानो को 6 -6 हज़ार सीधे खाते में देने के लिए ऑनलाइन पोर्टल की हुई शुरुवात

0
295

प्रधानमंत्री द्वारा पेश किये गये अंतिम बजट में प्रधानमन्त्री किसान सम्मान योजना पर काम जारी का दिया गया है | केंद्र सरकार ने बताया है, कि किसानों के खाते में सीधे 6-6 हजार देने के लिए ऑनलाइन पोर्टल की शुरुवात कर दी गई है |

Advertisement

इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन पोर्टल से जिले के 1.20 लाख मजदूरों में से 70 हजार को इसमें शामिल कर लिया गया है। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार,  यह लाभ देते हुए किसानो की पहली क़िस्त 31 मार्च तक प्राप्त कराने के लिए पूरे प्रयास किये जा रहे है |

सरकार द्वारा जारी की गई इस योजनाओं की सुविधा लेने के लिए मजदूरों को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता पड़ेगी। विभागीय आंकड़ों के मुताबिक, जिले के कुल 1.20 लाख किसानों में से 70 हजार किसान पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।

केंद्र सरकार ने PmKisan.nic.in वेब पोर्टल की शुरुवात कर दी है, इस पोर्टल पर 25 फरवरी तक राज्य सरकारों को किसानों का डाटा अपलोड करना होगा, जबकि सरकार पास पहले से सॉयल हेल्थ कार्ड, फसल बीमा योजना और मनरेगा योजना में शामिल किया गया किसानों का डाटा उपलब्ध है | ऐसे किसान जिनका नाम एक फ़रवरी तक भूमि रिकार्ड में शामिल है, उन्हें इस योजना का लाभ प्राप्त होगा |

उप कृषि निदेशक एएन मिश्रा ने जानकारी दी है, कि डीजल सिंचाई इंजन, रोटावेटर, सोलर पंप, स्प्रेयर आदि पर सरकारी लाभ लेने के किसानो को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना जरुरी है | अभी तक जिन किसानों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे अपने जरूरी दस्तावेजों को लेकर कृषि विभाग के कार्यालय या ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

Advertisement