रेलवे बोर्ड के पूर्व अधिकारी अश्विनी लोहानी एयर इण्डिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का पद संभाल लिया है | उन्हें रिटायर होने के बाद सिक्रेटरी का दर्जा दिया गया है | उन्होंने कुछ समय पहले ही नियुक्त नागर विमानन सचिव प्रदीप सिंह खारोला और विमानन कंपनी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में कार्यभार संभाला है । सेवानिवृत लोहानी ने 2015 से लगभग दो साल तक पहले भी इस पद को संभाल चुके है यह उनका एयर इंडिया के प्रमुख के रूप में दूसरा कार्यकाल है।
बुधवार को मंत्रिमंडल की समिति ने उनकी नियुक्त को मंजूरी प्रदान कर दी है | लोहानी का पहला कार्यकाल अगस्त, 2015 से लेकर अगस्त, 2017 तक रहा था | इसके अतिरिक्त लोहानी इंडियन रेलवे सर्विस मैकेनिकल इंजीनियरिंग (आईआरएसएमई) के 1980 बैच के अधिकारी भी हैं।
बता दें कि लोहानी अगस्त 2017 से लेकर सितंबर 2017 तक एयर इंडिया के प्रमुख पद पर थे। फिर इसके बाद उन्हें रेलवे बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया था। वहां से वह दिसंबर 2018 में पद से सेवानिवृत हुए। उस दौरान एयर इंडिया ने 2016 -17 के वित्त वर्ष में 2007 में इंडियन एयरलाइंस और एयर इंडिया के विलय के बाद 105 करोड़ रुपये का पहली बार परिचालन में मुनाफा कमाया था।
लोहानी जब भारतीय रेलवे के दिल्ली क्षेत्रीय कार्यकाल में डीआरएम के पद पर थे तब उन्होंने समिति संसाधनों के साथ दिल्ली के तीन महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर बड़े सुधार के कार्य किये थे | लोहानी ने इंजीनियरिंग की चार डिग्रियां की हुई हैं |