वायरलेस चार्जिंग फीचर के साथ iPhone 11 में और कई फीचर्स

0
302

जापान के ब्लॉग Macotakara की एक रिपोर्ट के अनुसार,  iPhone 11 में रिवर्स वायरलेस चार्जिंग फीचर के साथ-साथ और भी कई फीचर्स जोड़े जायेंगे| हालांकि यह कोई ब्रैंड न्यू फीचर नहीं है। यह फीचर और भी कई स्मार्ट फ़ोन में उपलब्ध हैं| जानकारी देते हुए बता दें, कि हाई-एंड स्मार्टफोन्स में, हुवावे मेट 20 में और कुछ समय पहले ही लॉन्च हुए सैमसंग S10 सीरीज के स्मार्टफोन्स में रिवर्स वायरलेस चार्जिंग फीचर उपलब्ध है।

Advertisement

यह भी पढ़े: इतने सस्ते हो गये सैमसंग के फ़ोन, सैमसंग ने घटा दिए अपने स्मार्टफ़ोन्स के दाम

जानकारी देते हुए बता दें, कि कंपनी कल ही iPhone SE 2 भी लॉन्च कर सकती है। इस सेकेंड जेनरेशन स्मार्टफोन में 2016 में इंट्रोड्यूस हुए ओरिजनल iPhone SE जैसा ही फ्रंट डिजाइन दिया रहेगा|

IT Home के अनुसार, इस हैंडसेट में राउंडेड ऐज डिस्प्ले स्लिम बैजल्स और हाई स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ उपलब्ध होगा| इसके अतिरिक्त इस फोन में iPhone XS और iPhone XR के जैसे ही नॉच दिया जा सकता है| हालांकि इसे लेकर ऐपल की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा था, कि ऐपल बहुत जल्द यह स्मार्टफोन लॉन्च कर देगा।

यह भी पढ़े: Redmiहोने जा रहा Xiaomiसे अलग – ला रहा 48 MP वाला नया स्मार्टफ़ोन

Advertisement