ऐश्वर्या मीम विवाद / सोनम को दिया विवेक ने जवाब, जानिए आप भी – क्या कहा विवेक ने

विवेक ओबेरॉय द्वारा ऐश्वर्या राय बच्चन पर शेयर किए गए एक मीम पर कई सेलेब्रिटीज के द्वारा आपत्ति की जा रही है| इसमें सोनम कपूर ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा है, कि ‘ये घिनौना और क्लासलेस है।’ सोनम कपूर के इस रिएक्ट के बाद विवेक ओबेरॉय भी इसके जवाब देते हुए नजर आये उन्होंने इस पर लिखा है कि ‘आप अपनी फिल्मों में थोड़ा कम ओवर एक्टिंग करें और सोशल मीडिया पर थोड़ा कम ओवर रिएक्ट करें।’

Advertisement

ये भी पढ़ें: विवेक ओबेरॉय ट्वीट करके फंसे, राष्ट्रीय महिला आयोग ने भेजा उनको नोटिस

विवेक ओबेरॉय ने मीडिया के सामने आकर इसका और अच्छी तरह से जवाब दिया है, उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कभी कभी कुछ लोग कूल बनने के लिए ट्विटर पर ये चीजें लिख देते हैं। मैं पूछना चाहूंगा सोनम से उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर कितना काम किया है?

पिछले 10 साल में हमने तकरीबन 2200 बच्चियों को प्रोस्टिट्यूशन से रेस्क्यू किया। फ्री एजुकेशन, हेल्थ केयर, फ्री फूड देकर सशक्त किया है। उनमें से कई बच्चियां स्कॉलरशिप पर यूएस, यूके और कनाडा में पढ़ रही हैं। मुझे लगता है, मैंने ये काम किया और ये डॉक्यूमेंट में है। फॉर्ब्स और इंटरनेशनल मैग्जीन्स ने भी इसको छापा है।’ 

आगे विवेक ने कहा “मैं महिला सशक्तिकरण पर तब से काम कर रहा हूं जब से सोनम कपूर अपने मेकओवर पर काम कर रही थीं। मैं इतना ही कहना चाहूंगा कि सोनम आप बहुत अच्छी लड़की हैं। आपके पिता अनिल कपूर के लिए मेरे दिल में बहुत इज्जत है। मैं उन्हें बहुत प्यार करता हूं। लेकिन आपने जो ये बात लिखी है, इसके ऊपर मैं जवाब देना चाहूंगा।

मैं पर्सनली फील करता हूं और आपको सलाह देना चाहता हूं, कि आप अपनी फिल्मों में थोड़ा कम ओवर एक्टिंग करें और सोशल मीडिया पर थोड़ा कम ओवर रिएक्ट करें। आपको करियर के लिए ऑल द वेरी बेस्ट। मैं महिला सशक्तिकरण पर पिछले 10 सालों से काम कर रहा हूं और इसमें कुछ गलत नहीं है, अगर किसी को हर्ट हुआ है तो वो आकर कहेगा।’

मीम क्या है ?

रांची के एक युवक ने अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर की जिसमें पहले सलमान और ऐश्वर्या की तस्वीर को दिखाया गया था जिसमें ओपिनियन पोल लिखा गया था | इसके बाद विवेक और ऐश्वर्या की तस्वीर दिखाई गयी थी इसमें लिखा गया एग्जिट पोल| फिर अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या की तस्वीर को दिखाया गया जिसमें लिखा गया रिजल्ट था |

ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या के मीम पर विवाद / विवेक ने माफी मांगी और महिलाओं के बारे में ये कहा

Advertisement