एमपी और राजस्‍थान सहित मौसम विभाग नें इन राज्यों में जारी किया अलर्ट, अगले 48 घंटे बेहद भारी

0
380

इन दिनों खराब मौसम के चलते मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान और गुजरात के कुछ हिस्‍सों में भारी बारिश के कारण अगले 48 घंटे बेहद भारी गुजरने वाले हैं। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि, सेंट्रल मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान के कुछ इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिससे इन इलाकों में भारी बारिश होनें की संभावना है। वेदर एजेंसी स्‍काई मेट के मुताबिक, एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर और इससे सटे भागों के ऊपर भी बना है।

Advertisement

इसे भी पढ़े: Weather Update: मौसम विभाग ने उत्तराखंड सहित पूर्वी यूपी, एमपी, असम में जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

वहीं स्‍काई मेट की तरफ से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि, मॉनसून की अक्षीय रेखा राजस्थान से बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है| जो मौजूदा वक्‍त में श्रीगंगानगर, अलवर, सतना, अंबिकापुर, उत्तरी ओडिशा से होकर गुजर रही है। इससे अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश, इससे सटे पूर्वी गुजरात और उत्तरी महाराष्ट्र में कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही उत्तरी केरल, अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में मूसलाधार बारिश होने की पूरी सम्भवना जताई गई है|

मौसम विभाग के मुताबिक, झारखंड, ओडिशा, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, सौराष्‍ट्र और कच्‍छ के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही बिहार, दक्षिणी उत्तर प्रदेश, लक्षद्वीप, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी बारिश के आसार नजर आने लगे है| वहीं उत्‍तर पश्चिमी अरब सागर, दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और अंडमान के समुद्री इलाकों में 45 से 55 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलनें की संभावना हैं|

इसे भी पढ़े: मौसम विभाग ने देश के 15 राज्यों को किया हाई अलर्ट, अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना

Advertisement