Budget 2019 :जानिए बजट में कौन-कौन सी चीजें हुई सस्ती और क्या हुआ महंगा

0
397

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस वर्ष का बजट पेश कर दिया है| इस बजट में गांव, गरीब, किसान और युवाओं का ध्यान रखा गया है, हालांकि टैक्स स्लैब में आम लोगों को कोई राहत नहीं मिली है|  वित्त मंत्री ने घर और इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर अतिरिक्त टैक्स छूट की घोषणा की  है, वहीं अमीरों पर टैक्स का बोझ कुछ बढ़ा दिया है| बजट की घोषणाओं में  कुछ चीजें सस्ती हुईं, जिससे आम आदमी को राहत मिल सकती है, लेकिन कुछ ऐसे भी ऐलान किए जिससे कुछ वस्तुएं महंगी हो सकती हैं| आइये जानते हैं, इस बार के बजट में क्या सस्ता हुआ और कौन चीजें हुई मंहगी?

Advertisement

ये भी पढ़े: पेट्रोल-डीजल के लिए अब देना होगा पर लगा 1-1 रुपये ज्यादा, लग गया अतिरिक्त सेस, बढ़ जाएँगी अब कीमतें

बजट 2019 में यह चीजें हुई महंगी

पेट्रोल और डीजल आयातित प्लास्टिक
सिगरेट, हुक्का और चबाने वाला तंबाकू साबुन निर्माण का कच्चा माल
सोना और चांदी विनाइल फ्लोरिंग, टाइल्स
पूरी तरह आयातित कार ऑप्टिकल फाइबर
स्प्लिट एयर-कंडिशनर सिरेमिक टाइल्स और वॉल टाइल्स
लाउडस्पीकर आयातित स्टेनलेस स्टील के प्रॉडक्ट्स
डिजिटल विडियो रिकॉर्डर आयातित ऑटो पार्ट्स
आयातित किताबें न्यूजप्रिंट और अखबारों व पत्रिकाओं के कागज
सीसीटीवी कैमरा संगमरमर
काजू फर्निचर माउंटिंग
पेट्रोल और डीजल आयातित प्लास्टिक

ये भी पढ़े:  Budget 2019 : रेलवे के खातें में क्या क्या आया इस बार जानिए पूरी जानकारी यहाँ  

बजट 2019 में यह चीजें हुई सस्ती

साबुन, शैंपू, बालों का तेल, टूथपेस्‍ट, डेटरजेंट चॉकलेट, वैफर्स, कस्‍टर्ड पाउडर
बिजली का घरेलू सामान संगीत के उपकरण
गद्दा, बिस्‍तर ग्‍लासवेयर, पॉट
बांस का फर्नीचर कुकर, चूल्‍हा, लाइटर
पास्‍ता, मयोनेज प्रिंटर
सूखा नारियल गर्म रोल्‍ड कॉयल, ठंडा रोल्‍ड
सैनिटरी नैपकिन कोबाल्‍ट धातु
ऊन और ऊनी धागे कोबाल्‍ट धातु के अन्‍य मध्‍यवर्ती उत्‍पाद
मोबाइल फोन के चार्जर सेटअप बॉक्स

ये भी पढ़े: Budget 2019 : इस बजट में क्या निकला महिलाओं के लिए इस बार जानिए यहाँ

Advertisement