Council of Scientific & Industrial Research (CSIR) ने दिसंबर सेशन के “आंसर – की” जारी कर दिया है। इस परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर 2018 को किया गया था। 16 जनवरी से 23 जनवरी तक CSIR JRF NET December‐2018 की आंसर की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
यदि उम्मीदवारों को आंसर की के किसी भी जवाब से आपत्ति होती है, तो वह अपनी आपत्ति 23 जनवरी शाम 5 बजे तक दर्ज करा सकेंगे। 23 जनवरी के बाद और बिना डॉक्यूमेंट के भेजी गई किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं करने का नियम बनाया गया है। आप अपनी आपत्ति ईमेल के द्वारा भी दर्ज करवा सकते है, परन्तु एक मेल से केवल एक ही आपत्ति मान्य होगी।
आंसर की के विषय
इन पांच विषयों आंसर की Chemical Sciences, Earth Sciences, Life Sciences, Mathematical Sciences, Physical Sciences की जारी की गई है | सभी विषयों की आंसर की अलग अलग दी गई है | इन पांच क्वेश्चन पेपर के तीन सेट A,B,C में उपलब्ध कराये गए है। इसकी परीक्षा का आयोजन देश के 27 शहरों में किया गया था।
ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: उम्मीदवार अपनी आंसर की डाउनलोड करने के लिए CSIR की ऑफिशल वेबसाइट csirhrdg.res.in पर जाएं
स्टेप 2: अब वेबसाइट पर दिए गए आंसर-की के लिंक पर जाए
स्टेप 3: अब दिए गए निर्देशों का पालन करें
स्टेप 4: आंसर-की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी
स्टेप 5: अब आप आंसर-की को डाउनलोड करे