अब मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने पर एक और विपक्ष पार्टी की विधायक ने इसका समर्थन किया है| जानकारी देते हुए बता दें, कि राहुल गांधी के बहुत ही करीबी कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने पार्टी लाइन के खिलाफ कदम बढ़ाते हुए जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार की सराहना की है। अदिति सिंह वर्तमान समय में सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली से सदर विधायक हैं| इनके इस फैसले से अब कांग्रेस में खलबली मची हुई है|
इसे भी पढ़े: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में पेश किया जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल, बहस जारी
मोदी सरकार के इस फैसले से कांग्रेस की मुश्किल और अधिक बढ़ गई है। बता दें कि भले ही कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध किया है, लेकिन अब इन्हें अपने ही विधायक का विरोध का सामना करना पड़ रहा है। रायबरेली की सदर सीट से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए उनकी सराहना की है|
अदिति सिंह ने कहा कि, मैं मोदी सरकार के फैसले को पूर्ण समर्थन करती हूं। इससे जम्मू-कश्मीर के लोगों को मुख्यधारा में शामिल होने में मदद मिलेगी। यह मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला है। इसका जरा सा भी राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। मैं एक विधायक के रूप में इस फैसले का स्वागत करती हूं।”
इसी के साथ उन्होंने कहा कि, यह एक एतिहासिक फैसला है और इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे जम्मू कश्मीर के लोग मुख्यधारा से जुड़ जाएंगे। एक विधायक की हैसियत से मैं इस फैसले का स्वागत करती हूं। अदिति सिंह ने कहा कि मैं एक जनप्रतिनिधि हूं, अत: मुझे जनता के साथ रहना चाहिए। किसी भी बात का बेवजह विरोध ठीक नहीं है|
इसे भी पढ़े: अमित शाह ने बताया- मोदी सरकार ने आर्टिकल 370 और 35A को हटाने का फैसला क्यों लिया