अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के एक बड़ी खुशखबरी है। बता दें कि, वनडे भारत एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा देते हुए फ्लाइट की तरह सुविधा दी जाएगी| अब इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों का ख्याल एयरहोस्टेस रखेंगी| इंडियन रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत कर दी है। इस प्रोजेक्ट के तहत वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों का ख्याल रखने के लिए एयरहोस्टेस और फ्लाइट स्टीवर्ड रखे गए हैं|
इसे भी पढ़े: वंदे भारत एक्सप्रेस सबसे तेज ट्रेन का जानिए किराया – पूरी जानकारी
इस पायलट प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन को सौंपी गई है| वंदे भारत एक्सप्रेस में यह सुविधा पहले से ही मुहैया कराई गई है। वही अब यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए और उन्हें बेहतर से बेहतर सुविधा देने के लिए से इस प्रोजेक्ट को जारी किया गया है। पहले इस प्रोजेक्ट का 6 महीने की ट्रायल किया जाएगा| इसके लिए इसमें 34 एयरहोस्टेस और फ्लाइट स्टीवर्ड को तैनात किया गया है| ट्रायल में प्रोजेक्ट के सफल हो जाने के बाद इस सुविधा को अन्य ट्रेनों में भी लागू कर दिया जाएगा|
मीडिया से बातचीत के दौरान आईआरसीटी के प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि, आईआरसीटी यात्रियों को बेहतरीन सुविधा मुहैया कराने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। इसी के साथ बताया कि, अमूमन एक लाइसेंस धारक कैटरर यात्रियों को खाना परोसने के लिए आठ से दस हजार रुपए पाता है, लेकिन यात्रियों को बेहतरीन सुविधा के लिए एयरहोस्टेस रखी गई हैं जिन्हें इस काम के लिए आईआरसीटी 25 हजार रुपए प्रति माह देगा।
इसे भी पढ़े: 3 साल में ट्रेन 18 को हर ट्रैक पर दौड़ने का लक्ष्य, रेलवे ने जारी किया नया टेंडर सिस्टम |