शेयर बाजार कई दिनों से नरमी के दौर से गुजर रहा था, परन्तु आज जबरदस्त तेजी आई| वित्त मंत्री सीमारमण की तरफ से कॉरपोरेट टैक्स घटाने और कैपिटल गेन पर सरचार्ज नहीं लेने की घोषणा करनें के बाद कुछ देर में 1200 अंक से ज्यादा चढ़ गया| सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन 30 अंक वाला सेंसेक्स कारेाबारी सत्र की शुरुआत में लगभग 118 अंक की तेजी के साथ 36,214.92 के स्तर खुला, लेकिन जैसे ही फाइनेंस मिनिस्टर ने अर्थव्यस्था को रफ्तार देने के लिए कुछ अहम घोषणाएं की तो निवेश्कों की धारणा को बल मिला और बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया|
ये भी पढ़े: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस वार्ता में किए बड़े ऐलान, कंपनियों को दिया इतने लाख करोड़ का तोहफा
कारोबारी सत्र के दौरान सुबह करीब 11.25 बजे सेंसेक्स 1259.72 अंक की रिकॉर्ड तेजी के साथ 37353.19 के स्तर पर पहुंच गया| वहीं 50 अंक वाला निफ्टी 354.25 अंक चढ़कर 11059 के स्तर पर कारोबार करते देखा गया| वित्त मंत्री ने आज गोवा में होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक से पहले अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं, उन्होंने कॉरपोरेट टैक्स घटाने का प्रस्ताव किया| कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 37,773 का हाई छुआ|
कारोबार सत्र के दौरान लगभग 11.52 बजे शेयर बाजार ने पिछले तेजी के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया| इस समय सेंसेक्स 1866.59 अंक की जबरदस्त तेजी के साथ 37960.06 के स्तर पर पहुंच गया, इसके साथ ही इसी समय निफ्टी में भी रिकॉर्ड बढोतरी देखी गई और यह 528.3 अंक की तेजी के साथ 11233.10 के स्तर पर पहुंच गया|
ये भी पढ़े: गोवा में GST काउंसिल की बैठक आज, इन सेक्टर के लिए हो सकता है बड़ा ऐलान