ओम के उच्चारण से हैं ये लाभ – बीमारियां भी होती है दूर

0
498

हिंदू धर्म में किसी भी पूजा या मंत्रोच्‍चार की शुरुआत ऊं के उच्चारण के साथ ही प्रारम्भ की जाती है | इसके अतिरिक्त ॐ के उच्चारण से निकलने वाली ध्वनि तरंगों पर वैज्ञानिक भी शोध करके एक बार देख चुके हैं आगे भी इनका शोध जारी है |

Advertisement

बता दें कि आपको इस बात को जानकर हैरानी होगी कि प्रत्येक दिन ओम का जाप करने से ईश्वर को तो प्रसन्न किया ही जाता है इसके अलावा इस मंत्र के जाप से मेंटल और फिज़िकल हेल्थ में भी फायदे मिलते हैं | ॐ के उच्‍चारण से निकलने वाली तरंगें दिमाग को शांत करने के अलावा मन को सुकून पहुंचाती हैं।

ओम के उच्चारण से मिलते हैं लाभ

पाचन – ओम का जाप करने से मानसिक रोगों को ठीक करने के साथ-साथ यह पाचन तन्त्र को भी सुचारू बनाने में मददगार साबित होता है | 

तनाव – अगर आप कुछ समय तक लगातार ओम का उच्चारण करेंगे तो इससे आपका तनाव कब गायब हो जाएगा  आपको मालूम भी नहीं चलेगा |

नींद – जिन लोगों को नींद न आने की समस्या है तो वो लोग सोने से पहले थोड़ी देर के लिए ओम का जाप करें जिससे उन्हें बहुत जल्द सुकून मिलेगा और अच्छी नींद के साथ सो जायेंगे |

घबराहट – ओम का जाप आपके मन और दिमाग दोनों को शांत करता है जिससे आपको घबराहट का बिल्कुल भी एहसास नहीं होगा |

रक्त संचार – ओम मंत्र का जाप करने से आपका रक्त संचार बहुत अच्छा रहेगा | इसके अलावा आपका संतुलन भी सही रहेगा | 

Advertisement