कल भारत ने
पुलवामा हमले का जवाब एयर स्ट्राइक के द्वारा दिया है, इससे भारत और पकिस्तान के
बीच तनाव चरम स्तर पर है, आज पाकिस्तानी सेना के फाइटर विमान
F16 भारतीय वायु सीमा में घुसने की हिमाकत की जिसका भारत की
तरफ से मुंहतोड़ जवाब दिया इसमें पाकिस्तानी का एक फाइटर विमान F16 को नष्ट कर दिया गया है, जिससे पकिस्तान और तिलमिला
गया है |
इस घटना के बाद भारत और पाकिस्तान से उड़ने वाली अंतरराष्ट्रीय विमानों की उड़ाने रद्द कर दी गयी है, कुछ विमानों का रूट बदल गया गया है |
भारतीय वायुसेना ने अपने सभी पायलटों को 2 मिनट के अंदर उड़ान भरने के लिए तैयार रहने का आदेश जारी किया है | इस प्रकार का आदेश युद्ध के समय में ही जारी किया जाता है |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास 7 लोककल्याण मार्ग पर एक हाई-लेवल बैठक चल रही है यह बैठक पाकिस्तानी वायुसेना के F16 विमान को मार गिराने के बाद से चल रही है | कुछ ही देर में मीटिंग में लिए गए निर्णय के बारे में जानकारी मिल सकती है |