भारतीय वायु सेना ने आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला करते हुए कई ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया हैं जिसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने मंगलवार को हरदोई में एक कार्यक्रम के दौरान बोले कि ऐसा जोरदार नारा लगाओ कि जम्मू-कश्मीर के सैनिकों को अच्छे से सुनाई पड़े | कहा कि पुलवामा आतंकी हमले का बदला ले लिया गया है। इस भयानक हादसे में मेरे 40 जवान शहीद हुए तो हमने एयर स्ट्राइक करके देश के 400 दुश्मनों को उनके घर में घुसकर मारा |
इसके बाद सीएम योगी ने पीएम मोदी की सराहना करते हुए बोले कि इस तरह का काम केवल मोदी जी ही कर सकते हैं क्योंकि ‘नामुमकिन को मुमकिन बनाने का नाम ही है मोदी’ |
वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया और कहा कि मै देश की वायुसेना को सलाम करता हूँ |
इसके अतिरिक्त बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘पाकिस्तान से बदला लेने के लिए उनके घरों में घुसकर भारतीय वायुसेना के बहादुर जांबाजों के साहस को मैं सलाम व सम्मान देती हूँ ।
फिर मायावती ने ट्वीट में पीएम को निशाने पर लेते हुए लिखा कि, ‘प्रधानमंत्री ने पुलवामा के जवानों की शहादत के बदले में कार्रवाई करने में जो अब फ्री हैण्ड सेना को दिया है यदि मोदी सरकार यह फैसला पहले ही किया होता तो इस तरह के काले और भयानक हादसे न होते और न ही कभी भी इतने जवानों को शहीद होना पड़ता’|