PSEB Board 10th Result 2019: जारी हुई मेरिट लिस्ट, पंजाब बोर्ड 10वीं का थोड़ी देर में घोषित होगा पूरा परिणाम

0
309

PSEB Board 10th Result 2019: इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों का इंतज़ार अब खत्म हो गया है, क्योंकि पीएसईबी 10वीं की मेरिट लिस्ट जारी हो गई है। इस परीक्षा में एक लड़की नें टॉप किया है, जिसने  99.54% मार्क्स प्राप्त किया है| यह लुधियाना की रहने वाली नेहा वर्मा हैं | बता दें, कि इस वर्ष 10वीं की परीक्षा में 85.8 फीसदी अभ्यर्थी सफल हुए हैं। अभी पंजाब बोर्ड 10वीं की केवल मेरिट लिस्ट ही जारी हुई  है। वहीं कुछ समय पश्चात् ही इस कक्षा का रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा |   

Advertisement

इसे भी पढ़े: TANCET 2019: 8 मई से annauniv.edu पर आवेदन प्रक्रिया होगी शुरू, जाने कैसे करे Online Registration

इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट www.pseb.ac.in पर जाकर देख सकते हैं | इस परीक्षा का आयोजन 15 मार्च से 2 अप्रैल, 2019 तक रखा गया था | इस परीक्षा में प्रत्येक वर्ष लगभग  5 लाख अभ्यर्थी  शामिल होते हैं |

PSEB 10th Result 2019: ऐसे कर सकते हैं चेक

1.अभ्यर्थियों को अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले  pseb.ac.in. पर जाए  

2.इसके बाद 10Result  के लिंक पर क्लिक करना रहेगा  

3.फिर जब  रिजल्ट पेज शो होगा उसमें अभ्यर्थी को  रोल नंबर भरना रहेगा

4.इसके बाद अभ्यर्थी का रिजल्ट  स्क्रीन पर आ जाएगा

PSEB Board 10th Result 2019 –> यहाँ देखे  

इसे भी पढ़े: UPPSC PCS 2019: PCS Pre का रिजल्ट हुआ जारी, जाने uppsc.up.nic.in पर कैसे चेक करे

Advertisement