लोकसभा चुनाव 2019 : 17 वीं लोकसभा के लिए चुनाव 7 चरणों में होंगे

17वीं लोकसभा के गठन के लिए चुनावों की घोषणा हो चुकी है, लोकसभा चुनाव 2019 सात चरणों में आयोजित कराया जायेगा| यह चुनावी प्रक्रिया 11 अप्रैल से 19 अप्रैल तक चलेगी| चुनाव परिणाम 23 मई को घोषित किये जायेंगे| इस चुनावी कार्यक्रम में पहला चरण 11 अप्रैल, दूसरा चरण 18 अप्रैल, तीसरा चरण 23 अप्रैल, चौथा चरण 29 अप्रैल, पांचवां चरण 6 मई, छठा चरण 12 मई और सातवां चरण 19 मई को होगा| मतगणना की तिथि 23 मई निर्धरित की गयी है|

Advertisement
चरण तिथि सीटे राज्य
पहला चरण 11 अप्रैल 91 20
दूसरा चरण 18 अप्रैल 97 13
तीसरा चरण 23 अप्रैल 115 14
चौथा चरण 29 अप्रैल 71 09
पांचवा चरण 06 मई 51 7
छठा चरण 12 मई 59 7
सातवाँ चरण 19 मई 59 8

Related Links  

Advertisement