कर्मचारी चयन आयोग की ओर से एसएससी जीडी कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा परिणाम 21 जून को जारी कर दिया गया है| एसएससी जीडी कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा के परीक्षा परिणाम आयोग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर घोषित किया है| इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है|
ये भी पढ़े: TNEA Rank List 2019: TNDTE जल्द करेगा रैंक लिस्ट जारी @ tndte.gov.in ऐसे करें चेक
एसएससी जीडी कॉन्सटेबल की भर्ती परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी से लेकर 11 मार्च 2019 के बीच किया गया था| इस परीक्षा में लगभग 30 लाख 41 हजार 284 अभ्यर्थी शामिल हए थे| कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जीडी कॉन्सटेबल के 54,953 रिक्त पदों को भरने के लिए एसएससी जीडी कॉन्सटेबल आयोजन किया गया था, जिसमें पुरुष पदों की संख्या 47,307 और 7,646 पद महिलाओं के लिए हैं|
एसएससी जीडी कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा लिस्ट डायरेक्ट लिंक से करे डाउनलोड
1.सीएपीएफएस में कॉन्सटेबल, एनआईए, एसएसएफ और असम राइफल में राइफमैन परीक्षा 2018 – पास होने वाली महिला अभ्यर्थियों की सूची (for SSF only) (List-I) => यहाँ क्लिक करे
2.सीएपीएफएस में कॉन्सटेबल, एनआईए, एसएसएफ और असम राइफल में राइफमैन परीक्षा 2018 – स्टेट/यूजी वाइस महिला अभ्यर्थियों की सूची (List-II) => यहाँ क्लिक करे
3.सीएपीएफएस में कॉन्सटेबल, एनआईए, एसएसएफ और असम राइफल में राइफमैन परीक्षा 2018 – पास होने वाली महिला अभ्यर्थियों की सूची (बॉर्डर डिस्ट्रिक्ट एरिया) => यहाँ क्लिक करे
4.सीएपीएफएस में कॉन्सटेबल, एनआईए, एसएसएफ और असम राइफल में राइफमैन परीक्षा 2018 – पास होने वाली महिला अभ्यर्थियों की सूची (Naxal/ Militancy District Area) (List-IV) => यहाँ क्लिक करे
5.सीएपीएफएस में कॉन्सटेबल, एनआईए, एसएसएफ और असम राइफल में राइफमैन परीक्षा 2018 – पास होने वाले पुरुष अभ्यर्थियों की सूची – देश भर में भर्ती के लिए (NIA and SSF) (List-V) => यहाँ क्लिक करे
6.सीएपीएफएस में कॉन्सटेबल, एनआईए, एसएसएफ और असम राइफल में राइफमैन परीक्षा 2018 – पास होने वाले पुरुष अभ्यर्थियों की सूची (स्टेट/यूजी – जनरल डिस्ट्रिक्ट एरिया (List-VI) => यहाँ क्लिक करे
7.सीएपीएफएस में कॉन्सटेबल, एनआईए, एसएसएफ और असम राइफल में राइफमैन परीक्षा 2018 – पास होने वाले पुरुष अभ्यर्थियों की सूची (बॉर्डर डिस्ट्रिक्ट एरिया के लिए) (List-VII) => यहाँ क्लिक करे
8.सीएपीएफएस में कॉन्सटेबल, एनआईए, एसएसएफ और असम राइफल में राइफमैन परीक्षा 2018 – पास होने वाले पुरुष अभ्यर्थियों की सूची (Naxal/ MilitancyDistrict Area (List-VIII) => यहाँ क्लिक करे