अमेरिका-ईरान ड्रोन वॉर : ईरान और अमेरिका के बीच पहले सी ही काफी तनाव चल रहा था, वहीं अब यह तनाव और भी बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है| गुरुवार 18 जुलाई को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिकी युद्धपोत द्वारा स्ट्रेट ऑफ हॉर्मुज में एक ईरानी ड्रोन को मार गिराए जाने का दावा किया है।
इसे भी पढ़े: अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से मिले PM नरेंद्र मोदी – जानिए इससे जुडी अहम बातें
वहीं मीडिया से प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, व्हाइट हाउस में बोलते हुए ट्रम्प ने कहा कि, यूएसएस बॉक्सर, अमेरिकी नौसेना के एक जहाज ने एक ईरानी ड्रोन को मार गिराया है, जिसने 1000 गज की दूरी के भीतर उड़ान भरकर अमेरिकी युद्धपोत को धमकी दी। इसी के साथ राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि ड्रोन से जहाज और जहाज के चालक दल की सुरक्षा को खतरा था।ऐसे में इस ईरानी ड्रोन को मार गिराया जाना ‘रक्षात्मक कार्रवाई’ कहा जा रहा है।
वहीं दूसरी तरफ , ईरान के विदेश मंत्री मो. जारिफ ने ऐसी किसी घटना से साफ इनकार करते हुए कहा है कि, उन्हें ईरान के ड्रोन के नुकसान के बारे में ‘कोई जानकारी नहीं’ है। ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने कहा कि हमें ड्रोन खोने के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
इसे भी पढ़े: Modi Meet with Donald Trump | अमेरिका राष्ट्रपति ने Tweet कर कहा भारत का टैरिफ में इजाफा ठीक नही है