उत्तर प्रदेश पुलिस वायरलेस विभाग में अगले महीने ही 1,586 भर्तियाँ होने का ऐलान कर दिया गया है | ये भर्तियाँ तीन अलग-अलग पदों में आयोजित की जाएंगी। साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड 91,088 पदों पर जारी, साल 2018 की दोनों भर्तियों का परीक्षा परिणाम होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले घोषित कर कर दिए जायेंगे| अब नये साल 2019 के अंत तक यह 91,088 सिपाही अपनी पोस्ट प्राप्त कर लेंगे |
उत्तर प्रदेश वायरलेस विभाग की ओर से भर्ती बोर्ड को रेडियो प्रधान परिचालक के 604 पदों के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है | वहीं रेडियो सहायक परिचालक के 870 पदों के लिए और रेडियो कर्मशाला कर्मचारी के 112 पदों के लिए प्रस्ताव निर्धारित करते हुए भेज दिया गया है। भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष आरके विश्वकर्मा ने जानकारी दी है, कि इन सभी भर्तियों के लिए फर्म के चयन की प्रक्रिया जारी है, जैसे ही फर्म का चयन समाप्त होगा वैसे ही भर्तियों का विज्ञापन इस वर्ष के दूसरे महीने अर्थात फरवरी में शुरू कर दिया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 41,520 पदों पर चल रही सिपाही भर्ती 2018 का रिजल्ट जनवरी के अंतिम सप्ताह तक जारी होनें की संभावना है | 49,568 पदों की दूसरी सिपाही भर्ती 2018 की लिखित परीक्षा 27 और 28 जनवरी को आयोजित किये जानें की संभवना है|
शारीरिक दक्षता परीक्षा भी अप्रैल के पहले सप्ताह में हो सकती है, क्योंकि अप्रैल के बाद मौसम काफी गर्म होना शुरू हो जाता है, जिसके कारण अभ्यर्थियों का स्वास्थ अधिकतर भाग-दौड़ करने से खराब होनें की संभावना रहती है, इन नियुक्तियों के परिणाम भी अप्रैल के अंत तक घोषित कर दिए जानें की योजना बनायीं गयी है |
फरवरी में इन पदों के लिए परीक्षा जेल वार्डर और घुड़सवार पुलिस के लिए भी परीक्षा का आयोजन फरवरी माह में किया जायेगा, जिनमें जेल वार्डर के 3638 पदों पर और घुड़सवार पुलिस के 102 पदों पर भर्ती की जाएगी । डीजी आरके विश्वकर्मा के अनुसार, इन सभी भर्तियों के लिए दो दिन बाद ऑनलाइन आवेदन जारी कर दिए जाएंगे।