‘उरी- दी सर्जिकल स्ट्राइक’ 11 जनवरी को रिलीज़ हुई फिल्म ने रिकॉर्ड बना दिया है| 100 करोड़ रूपये का आंकड़ा क्रॉस करने के साथ ही फिल्म अपने बजट की फिल्मों में सबसे तेज़ सैकड़ा बनाने वाली पहली फिल्म बन गई है।
देश के दुश्मन और आतंकवादी संगठन को आश्रय देने वाले पाकिस्तान में की गई सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी पर बनी आदित्य धर की उरी- सर्जिकल स्ट्राइक ने रिलीज़ होनें के 10 दिनों में 100 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है।
फिल्म को 8 करोड़ 20 लाख रूपये से ओपनिंग मिली थी, पांच दिन में 50 करोड़ कमानें वाली इस फिल्म ने आठ दिन में 75 करोड़ का आकड़ा और 10वें दिन 100 करोड़ तक पहुंच गई । यह फिल्म इस वर्ष की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म है। अब तक इस फिल्म की कुल कमाई 108 करोड़ 90 लाख रूपये हो गई है|
ऋषि कपूर ने फिल्म देखने के बाद इसकी प्रशंशा सोशल मीडिया पर करते हुए लिखा- ”उरी देखी, बेहतरीन क्या यह इंडिया में बनी बेस्ट वॉर फिल्म है। इसमें इस पॉइंट्स को दर्शाया गया है, कि इंडिया पाकिस्तान के नागरिकों के खिलाफ नहीं है, बल्कि वहां कैम्पों में इंडिया के खिलाफ दी जाने वाली आतंकवादियों की ट्रेनिंग के खिलाफ है।”