भारत सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद पाकिस्तान लगातार भारत को अपना ‘असली चेहरा’ दिखा रहा है| पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्लेन को अमेरिका जाने के लिए अपने एयरस्पेस इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी है| इसके लिए पाकिस्तान ने साफ मना कर दिया है| मीडिया के मुताबिक़ पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि, ‘हमने भारतीय उच्चायोग को अवगत कराया है कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उड़ान के लिए अपने हवाई क्षेत्र के उपयोग की अनुमति नहीं देंगे|’
इसे भी पढ़े: कश्मीर मुद्दे पर UN प्रमुख का बयान, कहा -‘कश्मीर मुद्दा सुलझाने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता सबसे जरूरी’
इससे पहले भी पाकिस्तान ने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के प्लेन को अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने की इजाजत नहीं नहीं दी थी और भारत के द्वारा की गई अपील को भी ठुकरा दिया था| जानकारी देते हुए बता दें कि, 21 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी एक सप्ताह की यात्रा के लिए अमेरिका के लिए रवाना होगे|
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को आइसलैंड, स्लोवेनिया और स्विट्ज़रलैंड का दौरा करने के लिए जाना था| इसके बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया था कि, ‘कश्मीर में तनावपूर्ण स्थिति के मद्देनजर प्रधानमंत्री इमरान खान ने यह निर्णय लिया है|’
इसे भी पढ़े: पाकिस्तान में हिंदू छात्रा की हत्या के विरोध में सड़कों पर प्रदर्शन, ‘नमृता को इंसाफ दो’ की मांग