Howdy Modi: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मिलकर ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम को संबोधित किया| वहीं अब सभी लोग इस कार्यक्रम को अमेरिका में अगले साल होने वाले चुनाव से जोड़कर देख रहें है, क्योंकि इस बार मोदी सरकार ने कार्यक्रम में मौजूद 50 हजार से अधिक लोगों के बीच में ‘अबकी बार, ट्रंप सरकार’ का नारा दिया है|
इसे भी पढ़े: ‘हाउडी मोदी’ में शामिल न होने के लिए US प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट तुलसी गबार्ड ने पीएम मोदी से मांगी माफी
मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप की तारीफ में कहा, ‘‘वह (ट्रंप) किसी परिचय के मोहताज नहीं है, क्योंकि उनका नाम धरती पर हर व्यक्ति को पता है|’’ इसी के साथ उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनके नेतृत्व, अमेरिका के लिए उनकी चाहत और हर अमेरिकी के लिए उनकी चिंता के कारण राष्ट्रपति ट्रंप की प्रशंसा करता हूं| जब मैं इनसे पहली बार मिला था तो ट्रंप ने मुझे बताया था कि भारत का व्हाइट हाउस में सच्चा मित्र है |’’
ह्यूस्टन के NRG स्टेडियम में मंच पर ट्रंप का स्वागत करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘‘पहले भी हमारे बीच कुछ मुलाकातें हुई है और हर बार वह गर्मजोशी, मित्रतापूर्वक, ऊर्जावान तरीके से मिलते हैं तथा उन तक आसानी से पहुंच रहती है| मैं नेतृत्व और अमेरिका के लिए उनकी चाहत की भी प्रशंसा करता हूं|’’
मोदी ने कहा, “भारत के लोग अच्छे से खुद को राष्ट्रपति ट्रंप के साथ जोड़ पाए हैं और कैंडिडेट ट्रंप के शब्द ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ भी हमें स्पष्ट समझ में आए थे|” इस बात पर ट्रंप मुस्कुराये| वहीं जानकारी जानकारी देते हुए बता दें कि, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में अपने लिए ‘अबकी बार, मोदी सरकार’ का नारा दिया था |
इसे भी पढ़े: पाकिस्तान ने पीएम मोदी की फ्लाइट को नहीं दी अपना एयरस्पेस इस्तेमाल करने की इजाजत