कल सुबह तड़के तीन बजे के आस- पास भारतीय वायुसेना के द्वारा की गयी एयर सर्जिकल स्ट्राइक के कारण पाकिस्तान की संसद से लेकर सड़क तक हड़कंप मचा हुआ है, इस बीच भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में इस्कॉन टेंपल के एक कार्यक्रम में पहुंचे | वहां पर अपने सम्बोधन में पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए बोले कि “मानवता के दुश्मनों से धरती को बचाने के लिए प्रभु की शक्ति हमारे साथ हमेशा रहती है, यही संदेश हम पूरी प्रामाणिकता के साथ दुष्ट आत्माओं, असुरों को देने का प्रयास कर रहे हैं” |
प्रधान मंत्री के इतना बोलते ही सभा में तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा सभागार गूंज उठा | पीएम का इशारा साफ था भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है, इसमें लगभग 350 आतंकियों के मारे जाने की खबर है |
प्रधानमंत्री ने कहा कि “इस कार्यक्रम में अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, हंगरी समेत कई देशों से लोग पहुंचे हैं, उन सभी लोगों का मैं अभिवादन करता हूँ, साथियों आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है” | इसके बाद वहां बैठे सभी लोग मोदी-मोदी और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाने लगे |
कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया की सबसे बड़ी गीता का अनावरण किया था | इसकी लंबाई 12 फीट और चौड़ाई 9 फीट है, इस गीता का वजन करीब 800 किलोग्राम है | इसके बाद उन्होंने कहा कि “हम किसी भी देश के हों, किसी भी पंथ के मानने वाले हों पर हर दिन समस्याएं घेरती हैं। हम जब भी वीर अर्जुन की तरह अनिर्णय के दोराहे पर खड़े होते हैं, तो गीता हमें सेवा और समर्पण के रास्ते इन समस्याओं के हल दिखाती है” |