UP Board Result 2019. आ ही गया अब सालभर की मेहनत का फल | आपको बता दे कि यूपी बोर्ड में इस बार 51 लाख 54 हजार से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 10वीं में 80 फीसद छात्रों को सफलता मिली है, जबकि 12वीं का परीक्षा परिणाम 70 फीसद रहा। रिजल्ट से पहले ही बच्चे तो बच्चे उनके माता-पिता के साथ ही उनके करीबी रिश्तेदारों की भी निगाहें आज दिनभर बोर्ड परीक्षा के परिणामो पर रहीं।
UP Board Result 2019 Live Updates:
01:04 बजे – 10वीं कक्षा में टॉप 10 की सूची में 9 लड़के और 12 लड़कियों ने मारी बाजी
01:02 बजे – 10वीं कक्षा में बांदा, उन्नाव, श्रावास्ती, कबीर नगर, कन्नौज, इटावा, रायबरेली, प्रयागराज, फतेहपुर और अयोध्या के एक-एक छात्र ने टॉप 10 में जगह बनाई।
01:01 बजे – 10वीं कक्षा में बाराबंकी के 3 छात्र टॉप 10 में हैं। मऊ के भी दो छात्र टॉप 10 में हैं।
12:59 बजे – 10वीं कक्षा केटॉप 10 में कुल 21 छात्र हैं। जिनमें से सबसे ज्यादा 6 छात्र कानपुर से। बता दें कि टॉपर गौतम रघुवंशी भी कानपुर के ही हैं।
12:53 बजे – हाईस्कूल में टॉप करने वाले गौतम रघुवंशी को कुल 97.17 फीसद अंक मिले।
12:52 बजे – दूसरे नंबर पर मौजूद शिवम को 97 फीसद और तीसरे स्थान पर मौजूद तनुजा विश्वकर्मा को 96.83 फीसद अंक प्राप्त हुए हैं।
12:51 बजे – इंटर का रिजल्ट इस बार पिछले बार के मुकाबले 1.28 प्रतिशत कम रहा।
12:48 बजे –हाईस्कूल का रिजल्ट इस बार पिछली बार से 19.02 प्रतिशत अधिक रहा।
12:46 बजे – बागपत की तनु तोमर ने इंटर में किया टॉप
12:45 बजे – कानपुर के गौतम रघुवंशी ने हाईस्कूल में किया टॉप
12:43 बजे – कानपुर के गौतम रघुवंशी 10वीं और बागपत की तनु तोमर 12वीं में टॉपर
12:32 बजे – परीक्षा परिणाम जारी, 12वीं में 70 और 10वीं में 80 फीसद छात्र हुए पास।