World Cup 2019:धोनी ने बल्लेबाजी के दौरान बांग्लादेश की सजाई फील्डिंग, तो यूजर ने लिखा – धोनी है तो मुमकिन है…’ WATCH Video

0
466

World Cup 2019: अभी तक  भारतीय टीम वर्ल्ड कप में चौथे नम्बर पर खेलने वाले खिलाड़ी को लेकर काफी परेशान थी,  लेकिन अब इस परेशानी का हल निकल आया है| केएल राहुल और महेंद्र सिंह धोनी के शतकों से विश्व कप (ICC World Cup 2019) से पहले मध्यक्रम को लेकर आश्वस्त होने वाले भारत ने मंगलवार 28 मई को दूसरे अभ्यास मैच में बांग्लादेश (IND vs BAN) को 95 रन से हार का सामना कराते हुए क्रिकेट महाकुंभ से पहले मनोबल बढ़ाने वाली अपनी जीत हासिल की|

Advertisement

इसे भी पढ़े: World Cup 2019: केएल राहुल ने टीम इंडिया की कम कर दी मुश्किलें, कर डाला ऐसा कमाल

राहुल ने 99 गेंदों पर 12 चौकों और चार छक्कों की मदद से 108 रन पूरे किये और चौथे नंबर पर अपनी जगह पक्की की| वहीं इस मैच में कुछ ऐसा देखा गया, जिसे देखने के बाद तो लोग अपनी हंसी पर काबू ही नहीं कर पा रहें है| एमएस धोनी ने बल्लेबाजी के दौरान बांग्लादेश की फील्डिंग सजाई| जिसको देखने के बाद सारे कमेंटेटर भी हंस रहें हैं |

बता दें, कि 40वें ओवर में शब्बीर गेंदबाजी करने आए| उस समय धोनी  60 रन बनाकर सामने खड़े थे | शब्बीर गेंदबाजी करने जा ही रहे थे, उसी वक्त धोनी ने रोक दिया और फील्डर को फील्ड पर लगने का सिग्नल दिया| गेंदबाज भी फील्डर को चिल्ला पड़े और धोनी को हाथ दिखाकर शुक्रिया किया|

धोनी के ऐसा करने से सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की जा रही है | एक यूजर ने कहा- ‘ये वर्ल्ड कप में अब तक नहीं देखा था | धोनी है तो मुमकिन है…’ |

इसे भी पढ़े: विश्वकप 2019: भारत-पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मैच, मात्र 48 घंटे में बुक हुए सारे टिकट

Advertisement