लोकसभा चुनाव में गठबंधन होने के बावजूद भी समाजवादी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा| एक बार फिर मोदी सरकार बन जाने से समाजवादी पार्टी में उठल-पुथल मची हुई है| वहीं कहा जा रहा है कि, एसपी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव पार्टी अध्यक्ष और बेटे अखिलेश यादव से काफी नाराज हैं| मुलायन सिंह का कहना है, कि वरिष्ठ नेताओं को पार्टी से बाहर कर दिए जाने के कारण इस बड़ी हार का सामना करना पड़ा है|
इसे भी पढ़े: दिल्ली ट्रांसपोर्ट और मेट्रो में महिलाओं को फ्री सर्विस, आज मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का बड़ा ऐलान
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम को मुलायम सिंह यादव ने सैफई में परिवार के सदस्यों की बैठक बुलाई| अनुमान लगाया जा रहा है, कि इस बैठक शिवपाल यादव की वापसी को लेकर फैसला किया जा सकता है। अभी कुछ समय पहले ही चुनाव नतीजों के बाद खबर थी, कि मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश को पुराने नेताओं को वापस पार्टी में लेने को कह दिया है|
इस मीटिंग में मुलायम सिंह यादव, शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के शामिल होने की खबर हैं| हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है, कि रामगोपाल यादव इस बैठक में पहुंचे हैं कि नहीं पहुंचे क्योंकि खबर थी कि रामगोपाल यादव और शिवपाल का आपस में तालमेल नहीं रहा है। शिवपाल जहां मुलायम सिंह के साथ रहें तो, वहीं रामगोपाल यादव कई मौकों पर अखिलेश के साथ दिखाई दिए |
इसे भी पढ़े: PM मोदी के मंत्रिमंडल में किस राज्य से बने कितने मंत्री : पूरी लिस्ट यहाँ देखे