Redmi K20 Pro Launch Date India: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी अब अगले महीने भारत में रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो लॉन्च करेगा| शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने मंगलवार 18 जून को जानकारी देते हुए बताया कि, रेडमी K20 और K20 प्रो मोबाइल फोन को लॉन्च होने में अब सिर्फ 4 हफ्तों का ही वक्त बचा है | बता दें कि, उन्होंने दोनों मोबाइल के लॉन्च होने की तारीख के बारे में अभी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है, लेकिन जीएसएम एरिना की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इन्हें 17 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है |
रेडमी के20 प्रो में 6.39 फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले और ओक्टा कोर क्वैलकोम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है| इसमें ग्राहकों को 6 जीबी और 8 जीबी रैम के साथ 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज का विकल्प दिया गया है, साथ ही मोबाइल में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और यूएसबी टाइप सी पोर्ट जैसे आकर्षक फीचर्स भी यूजर्स को मिलेंगे|
रेडमी के 20 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है| जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और एक 8 मेगापिक्ल का सेंसर लगा हुआ रहेगा और फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का पॉपअप सेल्फी कैमरा मौजूद रहेगा| भारत में इस बेहतरीन फ़ोन की शुरुआती कीमत 25,000 रुपये रहेगी|
इसे भी पढ़े: दुनिया की 2000 बड़ी कंपनियों में शुमार है 57 भारतीय कंपनी, 71वे नंबर पर काबिज़ है रिलायंस