भारतीय रेलवे में नौकरी के इच्चुक अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे में और 9000 से अधिक भर्तियां निकालने को घोषणा की हैं। इन भर्तियों में 50 फीसदी पद महिलाओं को दिए जायेंगे| मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह भर्तियाँ रेलवे सुरक्षा बल अर्थात आरपीएफ के तहत कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर के पदों पर निकाली जाएंगी।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, कि वर्तमान समय में भारतीय रेलवे में लगभग 15.06 लाख कर्मचारी कार्यरत हैं। जिनमें 12.23 लाख कर्मचारी ऑन रोल है, जबकि 2.82 लाख पद खाली पड़े है। पीयूष गोयल ने कहा, कि पिछले साल हमने 1.51 लाख से अधिक पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी, ऐसे में अभी भी 1.31 लाख पदों के लिए भर्ती निकालना बाकी है।
आगामी दो वर्षों में लगभग 99,000 पदों के रिक्त होने संभावना है, क्योंकि 46 हजार से 53 हजार कर्मचारी रिटायर होने वाले हैं। रेल मंत्री ने जनवरी में घोषणा की थी, कि 2.3 लाख पदों के लिए भर्ती अगले दो सालों में पूरी हो जाएगी तथा 1.31 लाख पदों की नई भर्ती का पहला चरण फरवरी-मार्च, 2019 में सरकार की आरक्षण नीति के अनुसार शुरू किया गया था|