वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। यह मैच 9 जुलाई (मंगलवार) को खेला जाएगा। भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में 9 में 7 मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची है । दूसरी ओर, न्यूजीलैंड को इतने ही मैच में सिर्फ 5 जीत मिली, उसे पिछले 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। भारत ने इस वर्ल्ड कप में अब तक 2295 रन बनाए। न्यूजीलैंड की टीम 1674 रन ही बना सकी। उसने भारत से 621 रन कम बनाए।
मंगलवार 9 जुलाई को मैनचेस्टर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच होगा। इस मैच में भी जीतनें वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी लेकिन, टीम इंडिया के पास फाइनल में प्रवेश करने का एक मौका ये भी है, कि अगर मैच बारिश की वजह से 9 जुलाई को नहीं होता है, तो इसके लिए रिजर्व डे भी है। 9 जुलाई के बाद अगले दिन 10 जुलाई को दोनों टीमों के बीच इसी मैदान पर सेमीफाइनल मैच होगा।
यदि रिजर्व डे पर भी बारिश होती है, और मैच नहीं होता है, तो टीम इंडिया सीधे वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। जो टीम वर्ल्ड कप में पहले और दूसरे स्थान पर खत्म करती है, उनको यह लाभ मिलता है, कि लीग फेज में अधिक मैच जीतने के आधार पर उन टीमों को सीधे फाइनल में क्वालीफाई करने का अवसर प्राप्त होता है। यदि फाइनल मैच वाले दिन बारिश होती है, यहां तक कि फाइनल मैच के रिजर्व डे वाली दिन भी बारिश होती है, तो फाइनल में पहुंचने वाली टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा।
वर्ल्ड कप 2019 का पहला सेमीफाइनल
टीम | भारत बनाम न्यूजीलैंड |
भारतीय समयानुसार समय | दोपहर 3 बजे से |
दिन और तारीख | मंगलवार, 9 जुलाई 2019 |
मैदान | ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर |
रिजर्व डे | बुधवार, 10 जुलाई |
वर्ल्ड कप 2019 का दूसरा सेमीफाइनल
टीम | ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड |
भारतीय समयानुसार समय | दोपहर 3 बजे से |
दिन और तारीख | गुरुवार, 11 जुलाई 2019 |
मैदान | एजबेस्टन, बर्मिंघम |
रिजर्व डे | शुक्रवार, 12 जुलाई |
वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल
पहला सेमीफाइनल विजेता बनाम दूसरा सेमीफाइनल विजेता
भारतीय समयानुसार समय – दोपहर 3 बजे से
दिन और तारीख – रविवार, 14 जुलाई 2019
मैदान- लॉर्ड्स (होम ऑफ क्रिकेट), लंदन
रिजर्व डे – सोमवार, 15 जुलाई