पाकिस्तान ने पंजाब प्रांत से भारतीय जासूस को गिरफ्तार करने का किया दावा

0
325

कुलभूषण जाधव के मामले में विश्‍व के सामने पाकिस्‍तान पहले ही बेनकाब हो चुका है| वहीं अब पाकिस्तान ने फिर एक बार नापाक हरकत कर दी है। पाकिस्‍तान की ओर से दावा किया गया है कि, उन्‍होंने एक भारतीय जासूस को गिरफ्तार किया है, और गिरफ्तार किए गए शख्‍स ने अपना गुनाह कबूल भी कर लिया है। पाकिस्‍तान की सुरक्षा एजेंसी ने इस कथित भारतीय जासूस को पाक के पंजाब प्रांत से पकड़कर अपने कब्जे में कर लिया है। हालांकि, अभी भारत की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई आधिकारित बयान जारी हुआ है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: संसद में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा – पाकिस्तान से बात सिर्फ कश्मीर पर नहीं, पाक अधिकृत कश्मीर पर भी होगी

वहीं पाकिस्‍तान की स्‍थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक, इस कथित जासूस ने पुलिस पूछताछ में यह कबूल कर लिया है कि, वह भारत का रहने वाला है और पाकिस्‍तान के पंजाब प्रांत में जासूसी के लिए उसे भेजा गया था।  

खबरों के मुताबिक, पकड़े गए कथित भारतीय जासूस की पहचान राजू लक्ष्‍मण के रूप में हुई है। राजू को बुधवार 31 जुलाई को लाहौर से 400 किमी दूर डेरा गाजी खान जिले के राखी गज इलाके से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि, घटना के समय राजू लक्ष्‍मण बलूचिस्‍तान से डेरा गाजी खान जिले में दाखिल रहा था। वहीं बताया जा रहा है, कि राजू को किसी अज्ञात स्‍थान पर ले जाया गया है, जहां पाकिस्‍तानी एजेंसियां उनसे पूछताछ कर रही हैं।

इसे भी पढ़े: तीन तलाक विधेयक को राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी मंजूरी, 19 सितंबर 2018 से माना जाएगा लागू

Advertisement