अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पीएम नरेंद्र मोदी की मुलाकात, कहा -‘किसी तीसरे पक्ष की जरूरत नहीं है’

0
357

पीएम मोदी इस समय जी 7 सम्मेलन में शामिल होने के लिए फ्रांस के दौरे पर हैं| फ्रांस के शहर बिआरित्ज में पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की और उनसे कई मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता हुई| इस मुलाकात में पीएम मोदी ने साफ-साफ शब्दों में कहा, कि भारत और पाकिस्तान के बीच कई मसले हैं। ये सभी मसले द्विपक्षीय हैं, और इसमें किसी तीसरे पक्ष की जरूरत नहीं है।

Advertisement

ये भी पढ़े: कश्मीर मुद्दे पर फ्रांस ने किया भारत का समर्थन, कहा- ‘कोई तीसरा पक्ष न दे दखल’  

बता दें, कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद पीएम मोदी और ट्रंप की यह पहली मुलाकात थी। पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, कि हमने कल रात कश्मीर के बारे में बात की थी, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है, कि हालात उनके नियंत्रण में है। वे पाकिस्तान के साथ बातचीत करते हैं और मुझे यकीन है, कि वे कुछ ऐसा कर पाएंगे जो बहुत अच्छा होगा।

पीएम मोदी ने कहा, कि भारत और पाकिस्तान के सारे विषय द्विपक्षीय हैं और इसीलिए हम अपने विषयों के लिए किसी भी देश को कष्ट नहीं देते हैं| हम मिलजुलकर समस्याओं का समाधान कर सकते हैं| 1974 से पहले हम एक ही देश थे| बातचीत के दौरान पीएम मोदी और ट्रंप का दोस्ताना अंदाज देखने को मिला| एक सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा, कि हम दोनों को बात करने दीजिए, जब जरूरत पड़ेगी तो आप तक जानकारी जरूर देंगे|

ये भी पढ़े: फ्रांस लगाएगा फेसबुक, गूगल जैसी कंपनियों पर डिजिटल कर सांसदों से मिली मंजूरी

Advertisement