भारत सरकार के 4 खूंखार आतंकियों को नए यूएपीए कानून के तहत आतंकवादी घोषित किया गया है| वहीं अब भारत सरकार के इस फैसले का अमेरिका ने भी समर्थन किया है। बता दें कि, बुधवार 4 सितंबर को ही केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर, लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक हाफिज सईद, दाऊद इब्राहिम और जकी-उर-रहमान लखवी को आतंकवादी घोषित कर दिया है।
इसे भी पढ़े: मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड आतंकवादी हाफिज सईद को पाकिस्तान में किया गया गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
भारत सरकार के द्वारा उठाये गए इस कदम पर अमेरिका की तरफ से जारी बयान में इसकी सराहना की गई है। अमेरिका की ओर से जारी बयान के में कहा गया है कि, ‘हम भारत के साथ खड़े हैं और भारत के 4 खूंखार आतंकियों मौलाना मसूद अजहर, हाफिज सईद, जकी-उर-रहमान लखवी और दाऊद इब्राहिम को आतंकवादी घोषित करने के फैसले की सराहना करते हैं। ऐक्टिंग असिस्टेंट सेक्रेटरी फॉर साउथ ऐंड सेंट्रल एशिया के एलिस वेल्स ने ट्वीट करते हुए कहा ‘ यह नया कानून भारत और अमेरिका के आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष के संयुक्त प्रयास को और मजबूती देगा।’
हाफिज़ मोहम्मद सईद 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमले का मास्टरमाइंड का काम किया था। वहीं मसूद अजहर भी 2001 में संसद पर हुए हमले के साथ-साथ अभी कुछ समय पहले ही पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले का गुनहगार है। दाऊद इब्राहिम 1993 में मुंबई में हुए बम धमाकों का अपराधी है|
इसे भी पढ़े: Jammu And Kashmir: पुलवामा के त्राल इलाके के जंगलों में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी