ट्विटर पर पीएम मोदी के फॉलोअर्स की संख्या पांच करोड़ के पार, वर्ल्ड टॉप-20 में लिस्ट में पहुंचने वाले इकलौते भारतीय

0
390

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर फॉलोअर्स की संख्या 5 करोड़ हो गई। मोदी जी सबसे अधिक फॉलोअर की लिस्ट में 20वें नंबर पर हैं, इसके साथ ही वह टॉप-20 में पहुंचने वाले इकलौते भारतीय हैं। विश्व के बड़े नेताओं में मोदी अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से करीब 1.4 करोड़ फॉलोअर पीछे हैं। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा 10.8 करोड़ फॉलोअर के साथ पहले नंबर पर हैं।

Advertisement

ये भी पढ़े: पीएम मोदी ने किया भारत-नेपाल पाइपलाइन का संयुक्‍त उद्घाटन, कहा – ‘पेट्रोलियम पाइपलाइन रिकॉर्ड समय में पूरी’

वर्ल्ड टॉप-20 सूची

1. बराक ओबामा @BarackObama
2. केटी पैरी @katyperry
3. जस्टिन बीबर @justinbieber
4.रिहान्ना @rihanna
5.टेलर स्विफ्ट @taylorswift13
6. क्रिस्टिआनो रोनाल्डो @Cristiano
7. लेडी गागा @ladygaga
8. एलेन डी गेनेरेस  @TheAlenShow
9. यू ट्यूब @YouTube
10. अरियाना ग्रांडे @ArianaGrande
11. जस्टिन टिम्बरलाके @jtimberlake
12. डोनाल्ड जे ट्रम्प @realDonaldTrump
13. किम कार्दशियन वेस्ट @KimKardashian
14. सेलेना गोमेज़ @selenagomez
15. ट्विटर @Twitter
16. ब्रिटनी स्पीयर्स @britneyspears
17.सीएनएन ब्रेकिंग न्यूज़ @cnnbrk
18. शकीरा @shakira
19. जिमी फ़ॉलोन @jimmyfallon
20. नरेंद्र मोदी @narendramodi

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के फॉलोअर की संख्या 3 करोड़ के पार पहुंच गई है। मोदी ने जनवरी 2009 ने ट्विटर जॉइन किया था। तब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे। मोदी की ट्विटर पर प्रसिद्धि 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद ज्यादा बढ़ी है।

नंबरनेताफॉलोअर
1.नरेंद्र मोदी5 करोड़
2.अरविंद केजरीवाल1.54 करोड़
3.अमित शाह1.52 करोड़
4.राजनाथ सिंह1.41 करोड़
5.राहुल गांधी1.06 करोड़

भारतीय नेताओं में पीएम मोदी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दूसरे नंबर पर हैं। उनके फॉलोअर 1 करोड़ 54 लाख से अधिक हैं। जबकि गृह मंत्री अमित शाह तीसरे नंबर पर हैं। उनके फॉलोअर 1 करोड़ 52 लाख से ज्यादा हैं। 1 करोड़ 41 लाख फॉलोअर के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चौथे नंबर पर हैं। वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। राहुल के 1 करोड़ 6 लाख फॉलोअर हैं।

ये भी पढ़े: POK के इस मानवाधिकार कार्यकर्ता ने पाकिस्‍तान पर कसा तंज, जानें- क्‍या कहा

Advertisement