वंदे भारत एक्सप्रेस सबसे तेज ट्रेन का जानिए किराया – पूरी जानकारी

0
354

अब लोगों के लिए एक खुशखबरी है क्योंकि, अब भारत में सबसे तेज चलने वाली ट्रेन का निर्माण हो चुका है | लोग कम समय में यात्रा का मजा ले सकते हैं लेकिन, वहीं एक और बात सामने आई है कि इस ट्रेन में यात्रा करने के लिए यात्रियों को इसके लिए बड़ी रकम खर्च करनी पड़ेगी | तभी वे यात्री इस ट्रेन से यात्रा कर पायेंगे | यह देश की सबसे तेज चलने वाली भारत एक्सप्रेस रहेगी |

Advertisement

ये भी पढ़ें: ई पेमेंट के मामले में बिहार के लोग निकले उत्तर प्रदेश से आगे हैं

बता दें कि यह ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस के नाम जानी जायेगी और यह एक्सप्रेस 18 में दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाई जायेगी | विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस ट्रेन में यात्रियों के लिए काफी सुविधा के प्रबंध किये गये हैं जिसके तहत इसका किराया भी काफी मंहगा है | इस एसी चेयर कार का किराया 1850 रुपये और एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 3520 रुपये रहेगा, इसमें कैटरिंग का चार्ज भी जोड़ा गया है।

इसके अतिरक्त वापसी के दौरान चेयर कार के टिकट यात्रियों को 1,795 रुपये में प्राप्त होगी वहीं एग्जिक्युटिव कार की टिकट 3,470 रुपये में मिलेगी| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेजी के साथ चलने वाली इस ट्रेन को 15 फरवरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। बता दें कि यात्रियों के लिए ट्रेन में 2 तरह की बोगियां रहेंगी, एग्जिक्युटिव क्लास और चेयर कार दोनों तरह के यात्रियों को खाने की रकम अलग-अलग चुकानी होगी |

दिल्ली से वाराणसी के बीच यह ट्रेन दो स्टेशनों कानपुर और प्रयागराज में रुकेगी। यह ट्रेन 755 किलोमीटर की यात्रा 8 घंटे में तय करेगी |

ये भी पढ़ें: रेलवे में होंगे चार लाख नौकरियों के मौके, 2 माह में पूरी होगी भर्ती प्रक्रिया

Advertisement