बुक्कल नवाब का बयान : हनुमान को मुसलमान बताने पर क्या बोला दारुल उलूम

0
341
bukkal nawab

यूपी में बीजेपी के विधायक बुक्कल नवाब ने गुरुवार को भगवान हनुमान जी पर बयान दिया है। इस बयान में नवाब ने हनुमान जी को मुसलमान कह दिया है | इस बयान को लेकर विपक्षी दल के दारुल उलूम ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाषण में बिना मतलब की बातें नहीं बोली जाती हैं | जिन बातों का कोई अर्थ न हो | उन बातों का प्रयोग क्यों करें |

Advertisement

दारूल उलूम की तरफ से प्रभारी मुफ्ती अरशह फारूकी ने इस बयान पर कहा कि जब तक किसी मुद्दे के बारें में अच्छी तरह से जानकरी हासिल न कर लें तब तक हमें वो मुद्दा उठाना ही नहीं चाहिए | इसके बाद इसी मामले के खिलाफ देवबंद के उलेमा कारी इसहाक गोरा ने बताया, ‘यह तो किसी भी इस्लामिक किताब में नहीं लिखा है कि हनुमान जी मुसलमान थे। जिसके बारें में जानकारी न हो उसके बारे में इन्हें बयान नहीं देना था |

इसके बाद इन्होंने कहा, ‘हिंदुओं और मुसलमानों से बुक्कल को अपनी इस गलती के लिये क्षमा मांगनी चाहिए। और सरकार को भी ऐसे बयान देने के लिए रोक लगाना होगा | बुक्कल ने अपने बयानों में ये भी कहा है कि हनुमान जी के नाम पर ही मुसलमानों के नाम रखे जाते हैं जैसे- सलमान,फरहान, रहमान, जीशान आदि कहा कि ये सारे नाम भगवान हनुमान जी के नाम पर ही रखें गये हैं |

Advertisement