मनोहर पर्रिकर के निधन पर कुमार विश्वास ने जताया दुःख, बोले – ईश्वर की कृपा छाया में विश्राम करिए

0
428

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर देश की सभी बड़ी हस्तियों ने दुःख प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि दी है| राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करके सबसे पहले मनोहर पर्रिकर के निधन की जानकारी दी है|

Advertisement

उत्तर प्रदेश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ काफी राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्री और विपक्षी नेताओं ने भी मनोहर पर्रिकर को सिद्धांतवादी नेता कहा है| वहीं गोवा के मंत्रियों ने भी मनोहर की सराहना करते हुए कहा है, कि अब कोई दूसरा मनोहर पर्रिकर नहीं बन सकता|

यह भी पढ़े: मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद गोवा की राजनीतिक हलचल तेज़, कांग्रेस ने किया सरकार बनाने का दावा

इसके अतिरिक्त कवि कुमार विश्वास ने मनोहर पर्रिकर के निधन पर दुःख जताते हुए ट्वीट कर कहा कि, वचन में बेहद विनम्रता और कर्म में अनहद हनक के धनी, देश के सशक्त, समर्थ और सम्मानित रक्षा मंत्री रहे मनोहर पर्रिकर जी की शक्त जिजीविषा अंततः आज विराम लेने को चल दी, उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि, इसके बाद दूसरे ट्वीट में लिखा- आखिर आप ने हमारी प्रार्थना का मान रखा @manoharparrikarसर. ईश्वर की कृपाछाया में विश्राम करिए|

पीएम ने एक और ट्वीट कर लिखा, ‘रक्षा मंत्री के तौर पर मनोहर पर्रिकर जी के कार्यकाल के लिए देश हमेशा उनका आभारी रहेगा, उनके रक्षा मंत्री रहने के दौरान भारत ने कई ऐसे फ़ैसले देखे, जिससे देश की सुरक्षा क्षमता और मज़बूत हुई, स्वदेशी रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में वृद्धि हुई साथ ही पूर्व कर्मचारियों का जीवन और ख़ुशहाल हुआ

वहीं अग्नाशय कैंसर से पीड़ित मनोहर पर्रिकर के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री अरुण जेटली, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ–साथ सभी नेताओं दुःख प्रकट किया है|

यह भी पढ़े: गोवा के मुख्यमंत्री 63 वर्षीय मनोहर पर्रीकर ने रविवार शाम को अंतिम सांस ली

Advertisement