IPL 2019: रोमांचक मोड़ पर पहुंचा आईपीएल, प्लेऑफ में चौथे नंबर के लिए चार टीमें दावेदार

0
381

इंडियन प्रीमियम लीग (आईपीएल) में अब बहुत ही रोमांचक मोड़ आ गया है | अभी तक आइपीएल में प्लेऑफ के लिए तीन टीमों ने जगह बना ली है, अब केवल एक टीम की जगह ही बची है | इसके लिए चार टीमें आमने- सामने है | इन चार टीमों में हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स (RR),किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) है |

Advertisement

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड क्रिकेट टीम में जोफ्रा आर्चर का डेब्यू, इस टीम के खिलाफ खेलेंगे पहला मैच

अगर आईपीएल में टीमों के अंकों की बात की जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) है का स्थान पहला है | चेन्नई के लिए के लिए टॉप-2 तय माना जा रहा है | टॉप -2 के लिए दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई के बीच कड़ा मुकाबला जारी है | चेन्नई और दिल्ली कैपिटल्स दोनों टीमों ने कुल 13 मैच खेले है | दोनों टीमों के 16 अंक है | मुंबई अपने रनरेट के कारण नंबर दो पर है |

दिल्ली का राजस्थान के साथ अगला मैच है और मुंबई का कोलकता के साथ अगला मैच है | अगर दोनों टीमें मैच जीतती है तो टॉप-2 में मुंबई के पहुंच सकती है | मुंबई का रनरेट दिल्ली से अच्छा है | यहाँ पर आपको जानकारी के लिए बता दे कि टॉप-2 में पहुंचने वाली टीम को फाइनल के लिए दो चांस दिए जाते है |

चार टीमों के बीच प्लेऑफ के लिए कड़ा मुकाबला है | इसमें हैदराबाद, पंजाब और कोलकाता के पास 14 – 14 अंक पाने का अच्छा मौका है |  यह तीनों टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई हो सकती है | राजस्थान की टीम को दूसरी टीम की हार का इन्तजार करना होगा | अभी राजस्थान के पास एक मैच और खेलने का मौका है | अभी इसके पास केवल 11अंक हैं | यदि राजस्थान मैच जीत भी जाती है तो उसे दूसरी टीम के रन रेट और अंक पर निर्भर रहना होगा |

ये भी पढ़ें: IPL Point Table 2019 (आईपीएल प्वाइंट्स टेबल) टीम रैंकिंग (Team Ranking)

Advertisement