उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के लिए लोकसभा चुनाव में गठबंधन पार्टी ने अमेठी और रायबरेली सीट छोड़ दी है, अब इस बात को लेकर बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती ने रविवार 5 मई को बड़ा खुलासा किया है उन्होंने इसपर यह बताया है कि समाजवादी पार्टी के साथ उनके गठबंधन ने कांग्रेस के लिए ये दोनों सीटें क्यों छोड़ दी है |
इसे भी पढ़े: लोकसभा चुनाव पांचवां चरण: स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर लगाया बूथ कैप्चरिंग का आरोप – शेयर किया Video
मायावती ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, ‘हमने देश में, जनहित में खासकर भाजपा- आरएसएसवादी ताकतों को कमजोर करने के लिए यूपी में अमेठी-रायबरेली लोकसभा सीट कांग्रेस के लिए छोड़ दी | ताकि इसके दोनों सर्वोच्च नेता इन्हीं सीटों से फिर से चुनाव लड़ें और इन दोनों सीटों में ही उलझ कर ना रह जाएं | फिर कहीं भाजपा इसका फायदा यूपी के बाहर कुछ ज्यादा ना उठा ले | इसे खास ध्यान में रखकर ही, हमारे गठबंधन ने दोनों सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ दी थीं | मुझे पूरी उम्मीद है कि हमारे गठबंधन का एक एक वोट हर हालत में दोनों कांग्रेस नेता को मिलने वाले हैं’ |
उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर हुए बसपा-सपा-रालोद गठबंधन ने अपने प्रत्याशी अमेठी और रायबरेली सीट से नहीं खड़ा किया हैं | बसपा 38, सपा 37 और रालोद तीन सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ रही है, वहीं 2 सीटें कांग्रेस पार्टी के लिए छोड़ी गई है |
इसे भी पढ़े: BSF से बर्खास्त जवान तेज बहादुर पर ‘आचार संहिता उल्लंघन’ के मामले पर, दर्ज हुई FIR