लेखपाल कैसे बने इसके लिए क्या पढ़े यहाँ से जाने पूरी बात सिलेबस के साथ

0
712

दुनिया में बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जो सरकारी नौकरी पाने की ही कोशिश में लगे रहते हैं| बहुत से लोग अपने लक्ष्य के मुताबिक नौकरी करना चाहते हैं तो कुछ लोग हर एक नौकरी में अपनी किस्मत अजमाया करते हैं| वहीं अक्सर लोग अध्यापक, डिफेंस, और लेखपाल जैसी नौकरी अधिक पाने का प्रयास करते हैं| यदि आप भी लेखपाल जैसी अच्छी नौकरी करना चाहते हैं तो यहाँ पढ़े कि लेखपाल कैसे बने? इसके लिए क्या पढ़े? जाने सिलेबस के साथ पूरी बात |

Advertisement

लेखपाल के अंतर्गत दो पद रहते हैं, पहला तो चकबंदी लेखपाल और दूसरा राजस्व लेखपाल का पद | लेखपाल जसी बड़ी पोस्ट पाने के लिए अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा के साथ ही साक्षात्कार में सम्मिलित होना होता है|

यह भी पढ़े: UPSC Civil Services Free Coaching: यूपीएससी की मुफ्त कोचिंग करनी हो तो कर दे आप भी आवेदन शुरू – ये है हेल्पलाइन नंबर

शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)

लेखपाल के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को इंटरमीडिएट पास रहना आवश्यक है, इसके अतिरिक्त कंप्यूटर में ट्रिपल सी (कोर्स ऑन कम्‍प्‍यूटर कॉनसेप्‍ट्स) का प्रमाण पत्र भी रहना जरुरीहोता है |

आयु सीमा (Age)

लेखपाल पद के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए है, तथा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु में छूट मिलती हैं|

लेखपाल का वेतन (Salary)

लेखपाल का वेतन5200 से 20200 रुपये है ।

ऐसे करे लेखपाल परीक्षा की तैयारी

इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों से अधिकतर सामान्य ज्ञान, हिंदी, सामान्य गणित और सामाजिक जीवन से जुड़े प्रश्न ही पूछे जाते हैं। यदि अभ्यर्थी इसकी लिखित परीक्षा में सफलता हासिल कर लेता है तो उसे इसके बाद इंटरव्यू देने के लिए आना पड़ता है। इसके बाद जब अभ्यर्थी लिखित परीक्षा और इंटरव्यू दोनों को मिलाकर अच्छी मैरिट प्राप्त कर लेता है तो उसका उसी आधार पर नियुक्ति के लिए चयन किया जाता है।

लेखपाल परीक्षा का सिलेबस

लेखपाल पद के लिए लिखित परीक्षा 80 अंक की कराई जाती है, तथा साक्षात्कार के लिए 20 अंक निर्धारित किये जाते है | उत्तर प्रदेश में लेखपाल की नौकरी हासिल करने  के लिए लिखित परीक्षा अवश्य कराई जाती है |

क्रम स० विषय अंक प्रश्नों की सं०
1. सामान्य हिंदी 25 25
2. गणित 25 25
3. सामान्य ज्ञान 25 25
4. गांव ग्राम समाज और विकास 25 25

ये भी पढ़े: RRB JE CBT 2019 Exam Date: रेलवे जूनियर इंजीनियर पहले चरण की कंप्यूटर परीक्षा 22 मई से

सामान्य हिंदी

सामान्य हिंदी के अंतर्गत, अलंकार, विलोम, पर्यायवाची, रस, संधियों, तद्भाव समान, वचन, कारक, काल, लोकोक्तियां, मुहावरे, वाक्यांशों के लिए एक शब्द, अनेकार्थी शब्द वाक्य-संशोधन-वचन, वर्तनी, आदि से सम्बंधित प्रश्न दिए जाते है |

गणित 

गणित के अंतर्गत, आवृत्ति, आवृत्ति वितरण, सारणीकरण, संचयी आवृत्ति। तथ्यों का निर्धारण, बार चार्ट, पाई चार्ट, हिस्टोग्राम, आवृत्ति बहुभुज, केंद्रीय माप: समानांतर मीन, माध्य और मोड और बहुपद, संख्या प्रणाली, प्रतिशत, लाभ हानि, सांख्यिकी, तथ्यों का वर्गीकरण आदि के बारें में प्रश्न पूछे जाते है |

सामान्य ज्ञान

भारतीय इतिहास, स्वतंत्रता आंदोलन, भारतीय राजनीति और अर्थशास्त्र, विश्व भूगोल और जनसंख्या, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व के वर्तमान मामले, आदि के बारें में दिया रहता  है

लेखपाल के कार्य

1.लेखपाल को कृषक दुर्घटना बीमा, विधवा, वृद्धवस्था, विकलांग पेंशन तथा आय, निवास एवं जाति प्रमाण पत्रों को बनवानें में आवेदक मदद करनी रहती है

2.लेखा का काम भूमि का आबंटन करना तथा कब्ज़ा दिलाना होता है

3.कृषि गणना, पशु गणना तथा अन्य आर्थिक सर्वेक्षण में सहयोग करना पड़ता है

4.आपदाओ के दौरान आपदा प्रबंधन अभियानों में सक्रिय रूप से शामिल होना रहता है

5.राजस्व अभिलेखों को अपडेट रखना रहता है

6.लेखपाल से राष्ट्रिय कार्यक्रमों में सहयोग माँगा जाता है    

यह भी पढ़े: UPSC में अपना Attempt अब आप ऐसे बचा पाएंगे

Advertisement